Delhi New Lieutenant Governor: विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के नए उप राज्यपाल, जानें इनके बारे में सबकुछ

Delhi New Lieutenant Governor: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 10:10 PM

Delhi New Lieutenant Governor: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई. अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था.

इस पद पर 5 साल तक रहे अनिल बैजल

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति को विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है. उल्लेखनीय है कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था और लगभग 5 साल तक वह इस पद पर रहे.

नए उप राज्यपाल और केजरीवाल के बीच रिश्ते पर रहेगी नजरें

अब देखने वाली बात यह होगी कि नए उप राज्यपाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्ते कैसे रहते हैं. बतात चलें कि अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल के बीच खटपट की खबरें अक्सर चर्चा में रहती है. हाल ही में दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलिवरी स्कीम को एलजी ने रोक दिया था, जिसके बाद एक बार फिर सीएम और एलजी के बीच टकराव खुलकर सामने आ गई थी.

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कर कहा कि दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लक्ष्यद्वीप के प्रफुल्ल पटेल के बारे में कहा था कि केंद्र इन्हें राजधानी में एलजी के पोस्ट पर ला सकते हैं.

Also Read: Supreme Court: मर्डर केस में गवाहों से जिरह कराये बगैर आरोपी को बरी करने पर SC नाराज, जानें पूरा मामला
जानें विनय कुमार सक्सेना के बारे में

अब तक विनय कुमार सक्‍सेना खादी ग्राम उद्योग आयोग के प्रमुख थे. उन्होंने खादी को ब्रांड बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसके साथ ही वह कई सरकारी सम‍ितियों का हिस्‍सा रहे हैं. कानपुर यूनिवर्सिटी में पढ़े सक्‍सेना पायलट भी हैं और उनके पास इसका लाइसेंस भी है. सक्सेना के कार्यकाल में ही खादी वाइब्रेंट बना और उन्‍होंने खादी को चमकाने के लिए कई मार्केटिंग कैंपेन किए. रेमंड, अरविंद, एबीआरएफएल, निफ्ट, ग्लोबस आदि के साथ एमओयू भी किया. विनय कुमार सक्सेना ने सार्वजनिक क्षेत्रों और सरकारी महकमों में खादी को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक प्रचार किया. इसके चलते वो केवीआईसी को एयर इंडिया, ओएनजीसी, आरईसी, पीएमओ, रेलवे, स्वास्थ्य मंत्रालय, डाक और टेलीग्राफ विभाग से बड़ी संख्‍या में ऑर्डर दिलाने में कामयाब रहे.

Also Read: Gyanvapi Masjid Dispute: ज्ञानवापी मामले पर बोले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, शिवलिंग हमारी आस्था का विषय

Next Article

Exit mobile version