Delhi MCD By Election: 30 नवंबर को एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Delhi MCD By Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे. दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की. उपचुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

By ArbindKumar Mishra | October 28, 2025 5:45 PM

Delhi MCD By Election: एमसीडी उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू होगी. मतदान 30 नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बिना किसी विराम के होगा. मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर होगी और नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर होगी.

इन 12 वार्ड में होना है उपचुनाव

उपचुनाव मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर में होंगे.

क्यों हो रहा है उपचुनाव?

शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पार्षद के रूप में करती थीं जबकि द्वारका-बी वार्ड भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद खाली हो गया था. शेष वार्ड भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा पार्षदों द्वारा फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने और विधायक बनने के बाद खाली हुए हैं.