दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

building collapsed in delhi: दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो मंजिला इमारत बीती रात गिरी. यहां राहत बचाव का काम जारी है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

By Amitabh Kumar | March 21, 2024 10:11 AM

दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो मंजिला इमारत के गिरने की खबर आ रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय तिर्की की ओर से बताया गया कि देर रात करीब 2:16 बजे वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने की सूचना हमें प्राप्त हुई. इसके बाद जीटीबी अस्पताल घायलों को ले जाया गया. अस्पताल ने दो श्रमिकों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया है. वहीं एक अन्य श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आगे की जांच जारी है.

मलबे के नीचे तीन मजदूर दबे मिले

घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें बचाव दल नजर आ रहा है, जो इमारत का मलबा हटा रहा है. फायर स्टेशन अधिकारी अनूप ने बताया कि हमें जैसे ही एक इमारत ढहने की सूचना मिली. टीम मौके पर तुरंत पहुंची. मलबे के नीचे तीन मजदूर दबे हुए थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Read More : Delhi Fire : दिल्ली के शाहदरा में लगी भीषण आग, चार की मौत

बिल्डिंग के मालिक की हुई पहचान

हादसा कैसे हुआ इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डिंग के मालिक की पहचान हो गई है. मालिक का नाम शाहिद है, जिसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है.

पहले भी हो चुकी है घटना

ऐसा नहीं है कि दिल्ली में इमारत गिरने की यह पहली घटना है. इससे पहले भी इस तरह के हादसे यहां हो चुके हैं. कुछ महीने पहले दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में इस तरह की घटना देखने को मिली थी. हादसे के बाद मलबे में कई लोग फंस गये थे. इससे पहले भी राजधानी में इमारत गिरने की खबर आई है.

Next Article

Exit mobile version