सत्यपाल मलिक की CBI समन पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- खौफ के इस दौर में आपने दिखाया साहस

CBI Notice To Satyapal Malik: बीते सात महीनों के दौरान यह दूसरी बार है जब सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसपर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट कर उनका समर्थन किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- पूरा देश आपके साथ हैं...

By Vyshnav Chandran | April 22, 2023 11:40 AM

CBI Summons Satyapal Malik: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की तरफ से कथित बीमा घोटाले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे 27 या फिर 28 अप्रैल को पूछताछ की जाने वाली है. सीबीआई द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के नेशनल कॉर्डिनेटर अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने इस भय के समय और पूरे देश में बहुत साहस दिखाया है. देश उनके साथ है. वहीं, इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्यपाल के तौर पर मलिक के कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में हुए कथित बीमा घोटाले में गवाह के तौर पर मलिक को तलब किया है.

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि- पूरा देश आपके साथ है. आपने डर के इस समय में बहुत साहस दिखाया है, सर. वह कायर हैं, सीबीआई के पीछे छिपे हुए है. इस महान देश में जब भी संकट आया, आप जैसे लोगों ने सामना किया. आगे बताते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लेते हुए लिखा कि- वह अनपढ़, भ्रष्ट और देशद्रोही है. वह आपका मुकाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ें, सर. आप पर गर्व है.

Also Read: हेल्थ सेक्टर में रिसर्च बेहद जरुरी, NAMS के 63वें स्थापना दिवस पर बोले राजनाथ सिंह
सत्यपाल मलिक का क्या है कहना 

मामले पर बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि- एजेंसी ने उन्हें इसलिए बुलाया है क्योंकि उन्हें कुछ जानकारी और स्पष्टीकरण चाहिए. मलिक ने कहा कि- यह समन एक योजना के संबंध में है जिसे मैंने उठाया था क्योंकि, इसमें कुछ पैसे शामिल थे, वे इसकी जांच कर रहे हैं और इसलिए सीबीआई मुझसे कुछ जानकारी चाहती है. वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं जिसके लिए वे मेरी मौजूदगी चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उपलब्ध होने पर उन्हें 27 से 29 अप्रैल तक की तारीखें दी हैं.

Next Article

Exit mobile version