अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर कसा तंज, कहा- ‘काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं, मेरी नीयत साफ है’

जालंधर में महिलाओं से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में मैंने ऐलान किया था कि 18 साल से अधिक उम्र की प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. मैंने जबसे इसकी घोषणा की है, तभी से वे मुझे कोस रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 2:11 PM

चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को ‘काला अंग्रेज’ कहा था. जालंधर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं. मेरी नीयत साफ है.’

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए बयान दिया था कि ये ‘काले अंग्रेज’ हैं और पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि जब देश के लोगों ने गोरे अंग्रेजों को भगा दिया, तो क्या पंजाब पर इन काले अंग्रेजों को राज करने देंगे?

जालंधर में महिलाओं से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में मैंने ऐलान किया था कि 18 साल से अधिक उम्र की प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. मैंने जबसे इसकी घोषणा की है, तभी से वे मुझे कोस रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि यह राशि दी जानी चाहिए या नहीं. वे मुझे बहुत कोस रहे हैं, मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया होगा. चन्नी साहब बोले कि केजरीवाल काला है, ये उल्टी-सीधी बातें करता है. मैं काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं, मेरी नीयत साफ है.

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के संसदीय क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है. अगर यह उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है, तो यह सोचना मुश्किल है कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है. उन्होंने कहा कि उन पर बालू चोरी करने का गंभीर आरोप है. पंजाब जानना चाहता है कि क्या वह अवैध रेत खनन के मालिक हैं, उनकी साझेदारी है या दूसरों को सुरक्षा प्रदान करते है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने दिल्ली पहुंचे सिद्धू, सीएम आवास के सामने गेस्ट टीचर्स के साथ धरने पर बैठे

उन्होंने बालू के अवैध खनन को लेकर आगे कहा कि इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए, जब आप सत्ता में आएगी तो हम इसे खत्म कर देंगे. इसकी जांच होनी चाहिए और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेत खनन बंद करेगी. पंजाब में रेत चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा. इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version