दिल्ली में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, बच्चे समेत 4 की मौत

पुलिस को एमसीडी का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था. तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जानें दिल्ली में कैसे हुआ हादसा जिसमें चली गयी चार की जान

By Amitabh Kumar | February 25, 2023 10:29 AM

दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर ट्रक पलट गया जिससे बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है.

दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी. रोहतक रोड पर मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एमसीडी का एक ट्रक मिला, जो पलट गया था. तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मजदूरों समेत कुछ लोग दब गये

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देर रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि आनंद पर्वत की गली नंबर 10 में एक ट्रक पलट गया है और उसमें मजदूरों समेत कुछ लोग दब गये हैं. पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सेन ने कहा कि एमसीडी के ट्रक को क्रेन की मदद से उठाया गया और मौके पर ही मृत तीन व्यक्तियों तथा गंभीर रूप से घायल एक युवक को बाहर निकाला गया.

दुर्घटना के समय खेल रहा था लड़का

पुलिस ने कहा कि किल्लू (40) नामक घायल व्यक्ति को पास के जीवन माला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. डीसीपी ने बताया कि मृतकों में रमेश (30) एवं सोनम (25) तथा किल्लू का चार साल का बेटा अनुज भी शामिल है. सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे. दुर्घटना के समय लड़का खेल रहा था.

कानूनी कार्रवाई शुरू

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जो सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर पलट गया. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शवों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मामूली रूप से घायल हुए मजदूर मोती (40) के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version