Coronavirus in Delhi: केजरीवाल के MLA को कोरोना ने लिया चपेट में

Coronavirus in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायक को कोराना वायरस ने चपेट में ले लिया है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में करोलबाग सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विशेष रवि ने शुक्रवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

By Amitabh Kumar | May 2, 2020 8:03 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायक को कोराना वायरस ने चपेट में ले लिया है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में करोलबाग सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विशेष रवि ने शुक्रवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. रवि ने बताया कि उनका भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा” को बताया, ‘‘ मैं अभी घर में ही पृथक-वास में हूं. मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है लेकिन जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.” रवि आम आदमी पार्टी के तीन बार से विधायक हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में राहत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल थे. उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 3,515 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,100 लोगों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. दिल्ली में इस समय 2,362 लोगों को इलाज चल रहा है और 59 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.

कोविड-19: दिल्ली के गाजीपुर मंडी में एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम की धज्जियां उड़ीं

राष्ट्रीय राजधानी में गाजीपुर थोक फल एवं सब्जी मंडी में खरीददारों और विक्रेताओं की भारी भीड़ जुट गयी जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बनाये गये एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम की धज्जियां उड़ गयीं. भीड़ मंडी के प्रवेश द्वार पर इकट्ठा हो गयी और एक दूसरे के बीच दूरी बनाने के नियम को लागू करने की अधिकारियों की कोशिश को, नहीं के बराबर सफलता मिली.

दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 2,600 से अधिक लोग हिरासत में, 90 मामले दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को 90 मामले दर्ज किये गये और 2,654 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस द्वारा साझा किए गए ब्योरे के अनुसार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत 90 मामले दर्ज किये गये. ब्योरे में कहा गया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के उचित आदेशों को मानने के लिए लोगों का बाध्य होना) के तहत 2,654 लोग हिरासत में लिये गये और धारा 66 के तहत 157 वाहन जब्त किये गये. पुलिस ने कहा कि कुल 426 आवागमन पास जारी किये गये. बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने पर 45 मामले दर्ज किये गये. गत 24 मार्च से लेकर अब तक 1,33,158 लोगों को आदेशों का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version