Crime News: प्रेमी के चक्कर में पत्नी बनी कातिल, कान में जहर डालकर पति को उतारा मौत के घाट
Crime News: तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जिसमें एक बेवफा पत्नी ने प्रेमी के लिए अपने पति की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. कथित रूप से बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के कान में जहर डालकर उसकी जान ले ली है. मामला तेलंगाना के करीमनगर का बताया जा रहा है.
Crime News: तेलंगाना के करीमनगर के किसान नगर में एक महिला ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति के कान में जहरीला पदार्थ डालकर हत्या कर दी. घटना 29 जुलाई की है. पुलिस को मामले की जानकारी तब हुई, जब मृतक की गुमशुदगी की शिकायत थाने में की गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गेट टुगेदर के बहाने पति को पिलायी शराब, फिर कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार 38 साल की महिला का 50 साल के कर्रे राजैया के साथ प्रेम संबंध था. महिला का पति संपत शराबी था. महिला ने अपने प्रेमी राजैया और उसके साथी केसरी श्रीनिवास के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. गेट टुगेदर के बहाने पति को शहर से बाहर ले गई. पुलिस के अनुसार महिला और उनके साथियों ने संपत को तब तक शराब पिलाया, जब तक बेहोश नहीं हो गया. बेहोश होने के बाद पति के कान में जहर डाल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस से बचने के लिए पत्नी ने पति के लापता होने शिकायत दर्ज कराई
बेवफा पत्नी ने पति की हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि पूछताछ के दौरान पुलिस को उसपर शक हो गया. गहराई से जांच के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर लिया.
