सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक, NDA का दिखा पावर शो

CP Radhakrishnan Nomination: एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया, जिसमें पीएम मोदी प्रस्तावक बने. नामांकन के दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे. नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

By Shashank Baranwal | August 20, 2025 11:46 AM

CP Radhakrishnan Nomination: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. राधाकृष्णन के नामांकन पत्र में पीएम मोदी प्रस्तावक बने हैं. इस दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं समेत कई सहयोगी दलों के कई नेता साथ में मौजूद रहे.

NDA के कई बड़े नेता रहे मौजूद

सीपी राधाकृष्णन की नामांकन की प्रक्रिया के समय NDA कुनबा के बड़े नेताओं की मौजूदगी रही, जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, जेडीयू सांसद लल्लन सिंह, हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान जैसे कई बड़े नेता शामिल रहे.

नामांकन से पहले महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि

नामांकन दाखिल करने से पहले सीपी राधाकृष्णन ने संसद परिसर में मौजूद महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू किंजरापु, एल मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े साथ में रहे.

9 सितंबर को होगा चुनाव

सीपी राधाकृष्णन की टक्कर INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी से होगी, जो कि गुरुवार, 21 अगस्त को नामांकन करेंगे. गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. इसी दिन मतगणना कर चुनावी नतीजों का ऐलान भी किया जाएगा.