Coronavirus : क्या कोरोना के खिलाफ भारतीय तैयार हो गए हैं? वैक्सीन ट्रायल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. मंगलवार लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं. इधर दुनियाभर में इस जानलेवा संक्रमण को हराने के लिए इसके खिलाफ जंग जारी है और कई संभावित वैक्‍सीन का ट्रायल जारी है. ये ट्रायल इंसानों पर किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 12:42 PM

Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. मंगलवार लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं. इधर दुनियाभर में इस जानलेवा संक्रमण को हराने के लिए इसके खिलाफ जंग जारी है और कई संभावित वैक्‍सीन का ट्रायल जारी है. ये ट्रायल इंसानों पर किया जा रहा है.

आपको बता दें कि दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में भी भारत की संभावित वैक्‍सीन कोवैक्सिन (Covaxin) का ह्यूमन ट्रायल दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है. इस ट्रायल के संबंध में अब एक खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस क्‍लीनिकल ह्यूमन ट्रायल में हिस्‍सा लेने वाले 20 फीसदी वॉलंटियर्स के शरीर में पहले से ही कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनी हुई है. इस वजह से वे टेस्‍ट के लिए उपयुक्‍त नहीं हैं. इनके अनुपात की बात करें तो हर पांच में से एक वॉलंटियर में यह समस्या पायी गयी है.

एम्‍स के सूत्रों की मानें तो यहां दो हफ्ते पहले स्‍वदेशी वैक्‍सीन कोवैक्सिन के ह्यूमन क्‍लीनिकल ट्रायल करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इस दौरान करीब 80 वॉलंटियर की स्‍क्रीनिंग हुई थी. यहां खास बात यह रही कि स्‍क्रीनिंग में सिर्फ 16 को ही ट्रायल के लिए उपयुक्‍त पाया गया.

रिजेक्‍शन रेट काफी अधिक : एम्‍स में कोवैक्सिन के ह्यूमन ट्रायल का करीब से अध्‍ययन करने वाले एक डॉक्‍टर ने इस संबंध में कहा कि रिजेक्‍शन रेट काफी अधिक है. हम सिर्फ स्‍वस्‍थ वॉलंटियर को ही भर्ती करने का काम कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि लगभग 20 प्रतिशत वॉलंटियर के शरीर के अंदर पहले से ही कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाया गया.

एंटीबॉडी का मतलब : एंटीबॉडी का मतलब आइए हम आपको बताते हैं. एंटीबॉडी का अर्थ है कि वह व्‍यक्ति पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित रहा है और अब स्वस्थ हो चुका है. इस वजह से ऐसे वॉलंटियर में वैक्‍सीन का प्रभाव देखना बहुत ही मुश्किल है.

12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ : देश में मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,938 हो गया. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मृत्यु दर में गिरावट : आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version