डरा रही कोरोना की रफ्तार, देश में हर चौथे दिन दोगुने हो रहे मामले, लॉकडाउन खत्म होने तक आंकड़ा होगा इतना

शहरों से निकल कर कोरोना का वायरस ग्रामीण भारत में फैलने लगा है. हरियाणा में 5 गांव सील कर दिए गए हैं. मुंबई के स्लम एरिया धारावी में भी ये बीमारी पहुंच गई है. अगर ये ऐसे ही फैलता रहा तो फिर हमारी हालत भी दुनिया के बाकी देशों जैसी हो सकती है.

By Utpal Kant | April 7, 2020 12:00 PM

कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर देश भर के लोग पिछले दो सप्ताह से अपने अपने घरों में बंद हैं. ऐसा लग रहा है कि जिंदगी जैसे थम सी गई है. सबके मन में बस एक ही सवाल है 14 अप्रैल के बाद क्या होगा ? आज के रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन खत्म होने का कोई चांस नहीं लग रहा है. कम से कम उन इलाकों में तो बिलकुल नहीं जहां पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे हैं. पहले सात-आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी होती थी. अब तो चार दिनों में ही ये आंकड़ा पूरा हो जा रहा है. शहरों से निकल कर कोरोना का वायरस ग्रामीण भारत में फैलने लगा है. अगर यह रफ्तार आगे भी जारी रही तो लॉकडाउनकी अवधि खत्म होने तक (14 अप्रैल) यानी अगले एक हफ्ते में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,000 से ज्यादा हो सकती है.

Also Read: India fight corona: उन अधिकारियों के बारे में जानिए जो देश को हर रोज महामारी के बारे में दे रहे अपडेट
कोरोना के गणित पर एक नजर 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. देश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 4,421 मामले सामने आए हैं. इसमें से 114 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 से 20 मार्च तक पांच दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई जबकि 20 से 23 मार्च के बीच सिर्फ तीन दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हुई. हालांकि, 23 से 29 मार्च के बीच रफ्तार कुछ कम हुई है और 6 दिन में कोरोना मामले दोगुने हुए. वहीं, 29 मार्च से 6 अप्रैल के बीच (29 मार्च से 2 अप्रैल, 2-6 अप्रैल) कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय घटकर 4 दिन रह गया है यानी हर चौथे दिन कोरोनावायरस के मामले दोगुने हो रहे हैं.

तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मामलों की संख्या बढ़ी है. चार हजार कोरोना के मरीजों में से एक हजार तो केवल जमात के लोग हैं. मुंबई, पुणे, इंदौर, दिल्ली, नोएडा, भोपाल, लखनऊ में हालात बदलते दिन के साथ खराब हो रहे हैं. मुंबई के स्लम एरिया धारावी में भी ये बीमारी पहुंच गई है. अगर ये ऐसे ही फैलता रहा तो फिर हमारी हालत भी दुनिया के बाकी देशों जैसी हो सकती है.

अगर न होता तबलीगी जमात का धार्मिक आयोजन

सरकार ने रविवार को कहा कि भारत में कोरोना के मामलों में दोगुना इजाफा होने की दर 4.1 दिन हो गयी है, लेकिन अगर दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन के बाद हाल ही में संक्रमण फैलने की घटना न होती तो यह दर 7.4 दिन होती. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया था कि तबलीगी जमात की घटना के कारण संक्रमण फैलने की दर में इजाफा होने से संक्रमित मरीजों की संख्या कम समय में ही दोगुना हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर यह घटना नहीं हुयी होती तो संक्रमण के मामले दोगुना होने में औसत समय 7.4 दिन का समय लगता, जबकि इस घटना के कारण मरीजों की संख्या दोगुना होने में 4.1 दिन का ही औसत समय लगा.

Next Article

Exit mobile version