Coronavirus Outbreak: आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी करेंगे कोरोना का इलाज, जानिए क्या है मोदी सरकार का प्लान

Coronavirus fight IAS IPS officer : देश में अब डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ साथ आईएएस और आईपीएस अफसर भी कोरोनावायरस से जंग लड़ेंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है, जिसके बाद जो आईएएस और आईपीएस सिर्फ मुआयना करते और नीति निर्देश बनाते आये हैं, उनके हाथों में भी मेडिकल थेरेपी के किट होंगे और वे अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए नजर आयेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 11, 2020 7:56 AM

नयी दिल्ली : देश में अब डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ साथ आईएएस और आईपीएस अफसर भी कोरोनावायरस से जंग लड़ेंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है, जिसके बाद जो आईएएस और आईपीएस सिर्फ मुआयना करते और नीति निर्देश बनाते आये हैं, उनके हाथों में भी मेडिकल थेरेपी के किट होंगे और वे अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए नजर आयेंगे.

दरअसल, केंद्र सरकार सुयोग्य डॉक्टरों के कमी से जूझ रहे राज्यों में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को उतारने की तैयारी में है. सरकार की कोशिश है कि जो आईएएस और आईपीएस मेडिकल करके इन फील्ड में आये हैं, वहां पर इनकी सेवा ली जाये.

क्या है प्लान- मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार उन आईएएस और आईपीएस अफसरों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो मेडिकल बैकग्राउंड से आते हैं. यानी आईएएस और आईपीएस बनने से पहले वे डॉक्टर थे. इन लिस्ट के तैयार करने के बाद सरकार इन्हें अस्पताल में तैनात कर सकती है, जिससे मरीजों को जल्द इलाज मिल सके.

मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद पर फोकस– पिछले 10 दिनों में मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में सबसे अधिक मरीज सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो आने वाले समय में इन जगहों पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इन जगहों पर प्राइम फोकस रखें.

पहले चरण में समन्वय का करेंगे काम- कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी होने वाली सूची में जिन अधिकारियों का नाम होगा, उन्हें पहले समन्वय करने का जिम्मा दिया जायेगा. सरकार उन अधिकारियों को अस्पताल के अनुसार समन्वय का जिम्मा सौंपेगी. माना जा रहा है कि एक अधिकारी को दो या तीन अस्पताल का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

Also Read: Coronavirus Latest Update: न्यूजीलैंड सहित ये 9 देश हो गये कोरोना मुक्त

2 लाख 76 हजार से अधिक संक्रमित– देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 76 हजार से अधिक हो चुकी है. बीते 24 घंटे में लगभग 10 हजार नये केस सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस से अबतक 7700 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 1 लाख 35 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version