कोरोना से जंग में अब गांव भी होगा मजबूत केजरीवाल ने कहा- तीस हजार गांवों में आक्सी केंद्र बनेंगे

कोविड-19 महामारी से मुकाबले के अभियान को गति प्रदान करने के वास्ते आम आदमी पार्टी रक्त में ऑक्सीजन की संतृप्ति जांच के लिए देशभर के 30 हजार गांव में केंद्रों की स्थापना करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह घोषणा की.

By Agency | August 16, 2020 8:43 PM

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी से मुकाबले के अभियान को गति प्रदान करने के वास्ते आम आदमी पार्टी रक्त में ऑक्सीजन की संतृप्ति जांच के लिए देशभर के 30 हजार गांव में केंद्रों की स्थापना करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह घोषणा की.

Also Read: लखनऊ के “आप” कार्यालय पर ताला, संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ को दी चुनौती कहा, लखनऊ में हूं गिरफ़्तार करो

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लोगों से 30,000 ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है . ऑक्सीमीटर की सहायता से ऑक्सीजन का स्तर मापा जा सकता है और यह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं क्योंकि इस बीमारी से मृत्यु के अधिकतर मामलों में मरीज की मौत रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण होती है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘30 हजार ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है. मैं बहुत खुश हूं. अब हम 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेंगे. अन्य गांवों में इसे स्थापित करने में सहायता करेंगे. दान करने वालों का धन्यवाद. हम गांव के युवाओं को ऑक्सी केंद्र स्थापित करने का प्रशिक्षण देंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘इससे ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर समय रहते पता चल पाएगा और जीवन बच सकेगा.”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak