Sonia Gandhi Corona Positive: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव, हल्के बुखार के लक्षण

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. सोनिया गांधी को हल्का बुखार है. इसके अलावा कोरोना के अन्य लक्षण भी उनमें दिख रहे हैं. फिलहाल सोनिया गांधी डॉक्टरों की देख-रेख में हैं. बताया जा रहा है कि उनके संपर्क में प्रियंका गांधी भी आईं थीं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 2, 2022 1:41 PM

Sonia Gandhi Corona Positive: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सोनिया गांधी को हल्का बुखार के साथ-साथ कोरोना के अन्य लक्षण हैं. वहीं, बताया गया है कि प्रियंका गांधी भी सोनिया के संपर्क में आईं थीं, जिसके बाद वो लखनऊ से वापस दिल्ली लौट गई हैं. हालांकि, प्रियंका गांधी का अभी कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी.

सोनिया ने खुद को किया आइसोलेट: वहीं, सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा कि सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सोनिया गांधी की हालत ठीक है. बता दें, हल्के बुखार के लक्षण के बाद सोनिया गांधी का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला. पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है

सोनिया में कोरोना के हल्के लक्षण: गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने बीते कुछ दिनों में कई पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है. कई नेताओं से वो मिली हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ और नेताओं में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं. वहीं, सोनिया के संपर्क में आये नेताओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रहा हे.

फेफड़ों में हो चुका है संक्रमण: गौरतलब है की सोनिया गांधी इन दिनों सेहत को लेकर काफी परेशान रही हैं. कोरोना से पहले वो फेफड़ों में संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं. यहां तक की उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी अस्पताल में सोनिया गांधी का रुटीन चेकअप भी होता है.

अमेरिका में भी कराया था इलाज: सोनिया गांधी ने साल 2018 में अमेरिका में भी इलाज करवाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेट में तकलीफ के अलावा सोनिया गांधी को सांस लेने में भी परेशानी होती रही है.

Also Read: पाटीदार आंदोलन की अगुवाई, कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, जानिए कैसा रहा है हार्दिक पटेल का सियासी सफर

Next Article

Exit mobile version