Congress President Election: राजस्थान में किचकिच के बाद निगाहें दिग्विजय सिंह पर, केरल से पहुंचे दिल्ली

Congress President Election: दिग्विजय सिंह पहले अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और संभवत: गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यहां आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 30 सितंबर तक यानी मंगलवार तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है.

By Amitabh Kumar | September 29, 2022 8:37 AM

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कांग्रेस में किचकिच जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी घमासान के बीच आज का दिन अहम माना जा रहा है. दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में हैं और वे आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने सामने हैं. हालांकि गहलोत ने दिल्ली पहुंचकर कहा है कि घर की बातें हैं, हम सब मिलकर इसका हल कर लेंगे.

दिग्विजय सिंह दिल्ली रवाना

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बुधवार रात केरल से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. खबरों की मानें तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी केरल से दिल्ली आने वाली उसी उड़ान में थे, जिसमें दिग्विजय सिंह सवार थे.

दिग्विजय सिंह करेंगे पहले बैठक

दिग्विजय सिंह और वेणुगोपाल पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग ले रहे थे और यह यात्रा वर्तमान समय में केरल में थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दिग्विजय सिंह पहले अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और संभवत: गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यहां आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 30 सितंबर तक यानी मंगलवार तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है.

Also Read: Rajasthan Congress: सियासी संकट से घिरे CM अशोक गहलोत आज करेंगे सोनिया से मुलाकात, नोटिस का भी देंगे जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख नजदीक

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यह मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला होने के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन इसके बाद सचिन पायलट को लेकर घमासान छिड़ गया. खबरों की मानें तो, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version