कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सिविल सेवा अभ्यर्थियों को उम्र में दें छूट

Congress MP Written to PM कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. पीएम को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 और 2021 में सिविल सेवा परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को दो प्रतिपूरक प्रयास और आयु में छूट दिए जाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 11:13 PM

Adhir Ranjan Chowdhury to PM Modi: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 और 2021 में सिविल सेवा परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को दो प्रतिपूरक प्रयास और आयु में छूट दिए जाने की मांग की है.

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सदस्य फौजिया खान ने बीते दिनों राज्यसभा में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सिविस सेवा अभ्यर्थियों को उम्र में छूट दिए जाने का मुद्दा उठाया था. उच्च सदन में विशेष उल्लेख के जरिए इस मुद्दे को उठाते हुए एनसीपी सदस्य फौजिया खान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो छात्र वर्ष 2020 में उम्र के प्रतिबंधों के कारण सिविल सेवा परीक्षा से चूक गए, उन्हें दो वर्षों की छूट दी जानी चाहिए. साथ ही जो अभ्यर्थी 2020 में परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें भी दो और मौके दिए जाने चाहिए.

अपनी मांगों को रखते हुए फौजिया खान ने कहा कि वर्ष 2020 की शुरुआत से देश कोविड महामारी के दौर से गुजर रहा है. इस महामारी के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावों से लाखों लोगों को सामाजिक आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य और खराब मानसिक अवस्था से गुजरना पड़ा है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है. हालांकि, इसी बीच सिविल सर्विसेज में आयु सीमा बढ़ाने का मुद्दा गरमा गया है.

परीक्षा में एक अतिरिक्त मौका मिल सके, इसलिए हजारों अभ्यर्थी आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है, इसलिए उन्हें सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक और मौका दिया जाए. आयु सीमा में एक वर्ष की छूट मिल सकें, इसलिए अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर एक आंदोलन चलाया जा रहा है. इसको लेकर कई अभ्यर्थियों ने #UPSCExtraAttempt का उपयोग करके सोशल मीडिया पर अपनी मांगें उठा रहा है.

Next Article

Exit mobile version