पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस में दो राय, मनीष तिवारी ने बताया दुखद तो सीएम चन्नी ने कहा- नौटंकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस के कई नेता अपनी ही पार्टी और सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सरीखे कुछ नेता इसे दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं तो सीएम चन्नी ने इसे पीएम की नौटंकी करार दिया हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2022 8:54 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक को लेकर जहां पूरे देश में राजनीति गरम हो गई है. वहीं कांग्रेस के अंदरखाने में भी इसको लेकर अलग अलग नजरिया सामने आ रहा हैं. सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस के कई नेता अपनी ही पार्टी और सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सरीखे कुछ नेता इसे दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं तो सीएम चन्नी ने इसे पीएम की नौटंकी करार दिया हैं.

इन नेताओं ने खड़े किए सवाल: कांग्रेस के अंदरखाने में सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर दो राय कायम हो रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने सुरक्षा में चूक मामले पर पार्टी पर सवाल उठाये. इसके बाद पंजाब सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने भी माना की पीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मनीष तिवारी भी मानने लगे है कि सुरक्षा में चूक हुई थी.

बीते दिनों मनीष तिवारी ने एक ट्वीट कर कहा कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर संसद में कानून बना है, जिसे एसपीजी एक्ट कहा जाता है. 2019 में इस एक्ट में संशोधन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक संवेदनशील मामला है. इसे राजनीतिक फुटबॉल नहीं बनाना चाहिए.

बता दें, पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बीते बुधवार को पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गये थे. लेकिन, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी. हालांकि, इस घटना की जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक कमेटी गठित की है.

Also Read: सलाखों में सिर पटकते रहे 5 कैदी, फंदे पर लटककर की जान देने की कोशिश, अब जेल प्रशासन उठा रहा है ये कदम

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version