Aaj ka Mausam : यहां होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट

Aaj ka Mausam : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरा छा सकता है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर की सुबह तक कोहरा रहेगा. जानें विभाग की ओर से और क्या दी गई जानकारी.

By Amitabh Kumar | December 20, 2025 5:57 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 5 दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं 20 से 22 दिसंबर के दौरान पंजाब में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी

उत्तर भारत में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है.

झारखंड का मौसम

20 और 21 दिसंबर को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और मध्य इलाकों में सुबह के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. वहीं 22 दिसंबर को राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य हिस्सों में भी सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.

बिहार में शीतलहर से बढ़ सकती है ठिठुरन

मौसम विभाग ने बिहार के बड़े हिस्से में शीतलहर और घने से बेहद घने कोहरे की संभावना जताई है. उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम रह सकती है. बुलेटिन के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड और ठिठुरन और ज्यादा महसूस होगी.

राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का असर बरकरार

राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. कुछ दिनों तक सुबह राज्य के कई इलाकों में कोहरा छाया नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ क्षेत्रों में बादल रह सकते हैं. वहीं भरतपुर संभाग और आसपास के इलाकों में 20 दिसंबर की सुबह भी घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली के अलावा बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली जिलों में कोहरे का असर ज्यादा रहने की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain And Cold Wave Alert: 19,20,21,22 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम कैसा रहेगा

IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं.

पूर्वी भारत का मौसम कैसा रहेगा

अगले 5 दिनों तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.