Aaj ka Mausam : शीतलहर से कांपेंगे इन राज्यों के लोग, आया IMD का अलर्ट

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. जाने देश के शेष भागों के मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | January 4, 2026 5:54 AM

Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 जनवरी को उत्तराखंड में जबकि 4 से 5 जनवरी के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में, वहीं 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं.

विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है.

दिल्ली में शीतलहर चलने की संभावना

विभाग के अनुसार 3 से 6 जनवरी के बीच देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. IMD के नियमों के मुताबिक, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है, तब शीतलहर की स्थिति घोषित की जाती है.

बिहार में अभी कम नहीं होगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले समय में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में पारा करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. इसके चलते राज्य के लगभग सभी जिलों में अगले एक हफ्ते तक शीतलहर जैसी स्थिति की वजह से परेशानी होगी.

झारखंड में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण झारखंड में अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है.

यह भी पढ़ें : Rain And Cold Alert: 5-6 जनवरी को बारिश, अगले 7 दिन घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी

राजस्थान शीतलहर की चपेट में

राजस्थान के कई इलाकों में नए साल के पहले हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा पड़ सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के साथ साथ हरियाणा में 7 जनवरी तक कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.