Big Accident: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, कुपवी से शिमला जा रही बस पलटी, 8 लोगों की मौत

Big Accident: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव जारी है.

By Pritish Sahay | January 9, 2026 6:17 PM

Big Accident: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. राज्य के सिरमौर जिले में एक निजी बस के पहाड़ी से नीचे गिरने से हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. पांच अन्य यात्री घायल घायल हुए हैं. प्राइवेट बस हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही थी, इसी दौरान बस हादसे का शिकार हो गई.

100 से 200 फुट नीचे गिर गई बस

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हरिपुरधार इलाके में उस समय हुई जब बस सोलन से आ रही थी और बस सड़क से 100 से 200 फुट नीचे जा गिरी. पुलिस के मुताबिक, बस गिरने के बाद पलट गयी और दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए दौड़े साथ ही लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

हादसे के कारण का नहीं चला पता

हादसे को लेकर उद्योग मंत्री और शलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही ददाहू, संगड़ाह और नाहन के अस्पतालों में चिकित्सा दल तैयार हैं. विधायक ने कहा कि दुर्घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने दुर्घटना पर शोक जाहिर किया है.