Coronavirus Outbreak: देश में दो तिहाई कर्मचारियों को अप्रैल में मिलेगा 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन

Coronavirus Outbreak: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारता जा रहा है. अबतक इसकी चपेट में आकर 18 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कुल 724 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इसी बीच सचूना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजैंट अपने कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आयी है.

By Amitabh Kumar | March 27, 2020 2:30 PM

Coronavirus Outbreak: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारता जा रहा है. अबतक इसकी चपेट में आकर 18 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कुल 724 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इसी बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजैंट अपने कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आयी है. कॉग्निजैंट भारत में अपने एसोसिएट और उससे नीचे के स्तर के कर्मचारियों को अप्रैल में 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन देगी.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच भी उनके सेवाओं को जारी रखने के असाधारण काम के लिए उन्हें यह वेतन दिया जाएगा. इस उनके मूल वेतन के आधार पर तय किया जाएगा. कंपनी के इस कदम से देश में उसके 1,30,000 कर्मचारियों को लाभ होगा. दिसंबर 2019 तक कंपनी के देश में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,03,700 थी.

कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन हंपरीज ने कहा कि यह अतिरिक्त वेतन अप्रैल के वेतन के साथ जोड़कर दिया जाएगा. उसके बाद कंपनी स्थिति की मासिक समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में भी उसके कर्मचारी ग्राहकों के लिए सेवाओं को सुचारू बनाने में लगे हैं और वह उनके लगन, ईमानदारी और साहस की सराहना करते हैं.

हंपरीज ने कहा कि भारत और फिलीपींस में हमारे एसोसिएट की सेवाओं को जारी रखने के असाधारण प्रयासों का हम सम्मान करते हैं. हम एसोसिएट और उससे निचले स्तर के कर्मचारियों अप्रैल में उनके मूल वेतन के आधार पर 25 प्रतिशत अधिक वेतन देंगे. कोरोना वायरस महामारी को दशकों में दुनिया का सबसे बड़ा संकट बताते हुए हंपरीज ने कहा कि सभी वैश्विक कंपनियां लंदन से लेकर मुंबई, मनीला से लेकर न्यूयॉर्क तक इस महामारी के असर को महसूस कर रही हैं.

सहमी दुनिया

आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. अमेरिका में इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक अमेरिका में इस बीमारी ने 82179 लोगों को चपेट में ले लिया है. इसके अलावा, चीन में इस वायरस का प्रकोप थोड़ा धीमा हुआ है. इस वायरस ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version