Chhattisgarh Naxalism: इतिहास बनकर रह जाएगा नक्सलवाद, 50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताते हुए कहा- नक्सलवाद इतिहास बनकर रह जाएगा.
Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को 50 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सलियों के सरेंडर पर खुशी जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा, “बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूं. मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएंगे, उनका पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा.” शाह ने आगे लिखा, बाकी लोगों से भी मैं पुनः अपील करता हूं कि वे हथियार त्याग कर मुख्यधारा में आएं. 31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प है.”
50 लोगों में से 6 पर 8-8 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी
बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा, “आत्मसमर्पण करने वाले 50 लोगों में से 6 पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. इनमें से तीन पर 5-5 लाख रुपये और पांच पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.”
