10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से होगी, CBSE ने कहा- 18 तारीख को घोषित की जायेगी परीक्षा तिथि

दसवीं और 12वीं कक्षा की पहले चरण (टर्म-1) की बोर्ड परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के नये पैटर्न के बारे में जानकारी देते हुए यह घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 6:39 AM

10वीं -12वीं कक्षा की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जायेंगी. 18 अक्टूबर को परीक्षा तिथि की घोषणा की जायेगी. यह जानकारी आज सीबीएसई की ओर से दी गयी है.

दसवीं और 12वीं कक्षा की पहले चरण (टर्म-1) की बोर्ड परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के नये पैटर्न के बारे में जानकारी देते हुए यह घोषणा की है.


Also Read: आर्यन खान को रास नहीं आ रहा जेल का खाना और रुटीन, परेशान और असहज आ रहा नजर

बोर्ड ने कहा कि परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे के बजाय, पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी. अकादमिक सत्र को विभाजित करते हुए दो चरणों में परीक्षाएं लेकर पाठ्यक्रम को समाहित करना कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जुलाई में सीबीएसई द्वारा 2021-22 में 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा है.

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, टर्म-1 की परीक्षाएं लेने के बाद अंकों के रूप में परिणामों की घोषणा की जाएगी. प्रथम टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास (उत्तीर्ण), कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा. अंतिम परिणामों की घोषणा टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के बाद की जाएगी.

उन्होंने कहा, प्रैक्टिकल परीक्षाएं या आंतरिक मूल्यांकन, टर्म-1 परीक्षाओं के संपन्न होने से पहले स्कूलों में पूरा किया जाएगा. भारद्वाज ने कहा कि टर्म-2 की परीक्षा मार्च अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी और क्या यह वस्तुनिष्ठ या लंबे उत्तरों वाली होगी, वह देश में कोविड -19 की स्थिति पर निर्भर करेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version