रद्द हो जायेंगी CBSE, अन्य बोर्ड की 10वीं, 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा! 23 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

cbse board exam 2022: सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा था कि Covid19 की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन पाठ्यक्रम अभी पूरा नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 8:49 PM

cbse board exam 2022: क्या सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) एवं अन्य बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं रद्द हो जायेंगी? ये सवाल पूछे जाने रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई (CBSE) और कई अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams 2022) रद्द करने संबंधी याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कोविड19 की स्थिति में सुधार, पाठ्यक्रम नहीं हुआ पूरा

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा, ‘पाठ्यक्रम पूरा किये बिना परीक्षा कैसे करायी जा सकती है.’ इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा था कि कोविड-19 (Covid19) की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन पाठ्यक्रम अभी पूरा नहीं हुआ है. पीठ ने कहा कि याचिका की अग्रिम प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) और अन्य संबंधित प्रतिवादियों के स्थायी वकील को दी जाये.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम कल सुनवाई करेंगे

उसने कहा, ‘हम इस पर कल सुनवाई करेंगे.’ याचिकाकर्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय की ओर से पेश वकील ने मामले को रखा और पीठ से इस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. याचिकाकर्ता के वकील ने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में वर्ष 2020 और वर्ष 2021 तथा इस साल भी आदेश पारित किये थे, मुख्य समस्या यही है.

Also Read: CBSE Board Exams 2022: सीबीएसई की 2nd टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान, ऑफलाइन होंगे एग्जाम
पीठ ने पूछा- परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं या होनी है

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल आपके समक्ष एक योजना रखी गयी थी. इस साल भी हमें ऐसा ही समाधान चाहिए, वरना यह खिंचने जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि इससे आगे दाखिलों पर असर पड़ेगा और छात्रों का भविष्य भी खतरे में होगा. पीठ ने वकील से पूछा कि परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं या शुरू होनी है. इस पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी है.

पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले परीक्षा नहीं करानी चाहिए

उन्होंने कहा, ‘कोरोना की स्थिति में सुधार आया है, लेकिन कक्षाएं अभी पूरी नहीं हुई हैं. पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले आपको परीक्षा नहीं करानी चाहिए. सीबीएसई ने कोई योजना का प्रस्ताव नहीं रखा है.’ याचिका में सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड को अन्य माध्यमों से परीक्षा कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

Also Read: CBSE की तर्ज पर होनी है 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा, लेकिन अब तक टाइम टेबल ही जारी नहीं, जैक दे रहा ये दलील
CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से

सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए ऑफलाइन माध्यम से बोर्ड परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव दिया है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 26 अप्रैल 2022 से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version