चकाचक सड़क को यूं ही नहीं खोद सकेगी कोई एजेंसी, पीएम मोदी ने लॉन्च किया स्पेशल ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को लॉन्च किए गए विशेष ऐप पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के लक्ष्य को बढ़ाएगा.

By KumarVishwat Sen | March 22, 2023 4:01 PM

नई दिल्ली : भारत में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. एक एजेंसी सड़क बनाती है और दूसरी एजेंसी कुछ दिन या महीने बाद उसकी खुदाई कर देती है. दूसरी एजेंसी द्वारा चकाचक सड़कों की खुदाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक ऐप को लॉन्च किया है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘कॉल बिफोर यू डिग’ नामक एक विशेष ऐप लॉन्च किया, जो ऑप्टिकल फाइबर केबल जैसी अंतर्निहित संपत्तियों को नुकसान रोकने में मदद करने के लिए एक उपकरण है, जो कि असंगठित खुदाई और उत्खनन से होता है. भारत में विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जाने वाली असंगठित खुदाई और उत्खनन से हर साल हजारों करोड़ रुपये का नुकसान होता है.

कैसा है मोबाइल ऐप

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को लॉन्च किए गए विशेष ऐप पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के लक्ष्य को बढ़ाएगा. गतिशक्ति मास्टर प्लान एक दृष्टिकोण है, जो परियोजनाओं के एकीकृत और समकालिक कार्यान्वयन को सक्षम बनाता है. मोबाइल ऐप उत्खननकर्ताओं और संपत्ति के मालिकों को एसएमएस, ई-मेल सूचनाओं और क्लिक टू कॉल के जरिए जोड़ेगा, ताकि भूमिगत संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए देश में योजनाबद्ध तरीके से खुदाई की जा सके.

नागरिकों की परेशान और पैसों की बर्बादी को रोकेगा ऐप

सरकार के अनुसार, प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च किया गया यह मोबाइल ऐप शासन में ‘संपूर्ण सरकार के दृष्टिकोण’ को अपनाने और व्यापार करने में आसानी को दर्शाता है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ऐप लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा था कि यह संभावित व्यावसायिक नुकसान को बचाएगा और सड़क, दूरसंचार, पानी, गैस और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं में कम व्यवधान के कारण नागरिकों केा होने वाली परेशानी को कम करेगा.

Also Read: गया की सुंदरता पर धब्बा: पाइपलाइन बिछाने के दौरान की गयी खुदाई, पर नहीं करायी गयी मरम्मत

भारत में शुरू होंगे 100 5जी लैब

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत में क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र, भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण करने और 6जी आरएंडडी टेस्ट बेड लॉन्च करने के अतिरिक्त नए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 5जी के 6 महीने के भीतर हम पहले से ही 6जी तकनीक के बारे में बात कर रहे हैं. यह भारत के भरोसे को दर्शाता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में 100 5जी लैब स्थापित करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी केवल शक्ति का एक तरीका नहीं है, बल्कि सशक्त बनाने का एक मिशन भी है. भारत ने 120 दिनों के भीतर 125 से भी अधिक शहरों में 5जी कनेक्शन शुरू किए. भारत आने वाले वर्षों में 100 5जी लैब स्थापित करेगा.

Next Article

Exit mobile version