कर्नाटक में बीजेपी को मिलेगा लिंगायत समुदाय का पूर्ण समर्थन,कांग्रेस का दुष्प्रचार होगा बेअसर :बीवाई विजयेंद्र

कुछ दिनों पहले ही जगदीश शेट्टार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वे पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये और उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ अच्छा नहीं किया.

By Rajneesh Anand | April 19, 2023 12:58 PM

जगदीश शेट्टार के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि लिंगायत समुदाय का वोट बीजेपी के खाते से खिसक सकता है. इन आशंकाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि लिंगायत समुदाय का वोट बीजेपी के खाते में ही आयेगा. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दुष्प्रचार में जुटे हैं.

जगदीश शेट्टार ने पार्टी छोड़ी

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जगदीश शेट्टार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वे पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये और उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ अच्छा नहीं किया. कुछ ही दिनों पहले भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भी पार्टी छोड़ दी थी.

लिंगायत समुदाय मोदी जी के साथ

एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि प्रदेश में यह सबको पता है कि लिंगायत समुदाय के लोगों को किसने धोखा दिया था. वह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने लिंगायत समुदाय के खिलाफ लड़ाई लड़ी. इसलिए हमें पूर्ण भरोसा है कि ना सिर्फ लिंगायत समुदाय बल्कि प्रदेश के हर वर्ग के लोगों का साथ बीजेपी और नरेंद्र मोदी को मिलेगा.

लिंगायत समुदाय का बीजेपी पर पूर्ण भरोसा

बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि लिंगायत समुदाय को बीजेपी का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लिंगायत समुदाय के लोग येदियुप्पा जी पर भरोसा करते हैं और साथ ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर भी भरोसा करते हैं. कर्नाटक में भाजपा नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं और वे जानते हैं कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनेगी.

शिकारीपुरा से चुनाव लड़ना हमारे लिए गर्व की बात

बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि शिकारीपुरा से चुनाव लड़ना मेरे लिए गर्व का विषय है. पिछले 40 साल से इस सीट पर पार्टी येदियुप्पा जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही थी, यह सीट पार्टी के लिए बहुत ही खास है. लेकिन अब मैं इस सीट से चुनाव लड़ रहा हूं, यह मेरे लिए गर्व की बात है. येदियुरप्पा जी के बिना चुनाव लड़ना पार्टी के लिए चुनौती है, लेकिन हमें जीत का पूरा भरोसा है. कांग्रेस पार्टी अपने दुष्प्रचार में सफल नहीं होगी.

Also Read: Karnataka Election 2023: पीएम मोदी, योगी और अमित शाह होंगे स्टार प्रचारक, बीजेपी ने जारी की सूची

Next Article

Exit mobile version