Breaking News : तेजस विमान खरीदने के लिए सरकार ने 48,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

Breaking News Live update: किसान आंदोलन का आज 48वां दिन है वहीं मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगा दिया है. गतिरोध समाप्त करने के लिए कोर्ट ने चार सदस्यों की एक समिति बना दी है. वहीं देश तीन दिन बाद 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण की शुरुआत होने जा रही है. महाराष्ट्र के राज्यपाल आज भंडारा जाएंगे , जहां अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से 10 बच्चों की मौत हुई थी. अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में आडवाणी, कल्याण सिंह और उमा भारती समेत अन्य को बरी करने के खिलाफ आज सुनवाई होगी. देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 5:37 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live update: किसान आंदोलन का आज 48वां दिन है वहीं मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगा दिया है. गतिरोध समाप्त करने के लिए कोर्ट ने चार सदस्यों की एक समिति बना दी है. वहीं देश तीन दिन बाद 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण की शुरुआत होने जा रही है. महाराष्ट्र के राज्यपाल आज भंडारा जाएंगे , जहां अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से 10 बच्चों की मौत हुई थी. अयोध्या ढांचा विध्वंस मामले में आडवाणी, कल्याण सिंह और उमा भारती समेत अन्य को बरी करने के खिलाफ आज सुनवाई होगी. देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

तेजस विमान खरीदने के लिए सरकार ने 48,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

तेजस विमान खरीदने के लिए सरकार ने 48,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

TMC नेता केडी सिंह को 16 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

TMC नेता केडी सिंह को 16 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया है कि चिकपाल और मारजूम के बीच जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलाबारी हुई. गोलाबारी में सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी एक नक्सली को मार गिराया। उसके पास से 9mm की एक पिस्टल बरामद हुई है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

देश में मिले 16 हजार कोरोना के नये मरीज 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,95,147 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 202 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,529 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,14,507 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,29,111 है.

बाबरी विध्वंस मामले में खिलाफ आज होगी सुनवाई

हाई कोर्ट में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले के 30 सितंबर 2020 के फैसले को चुनौती देने वाली रिवीजन याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने वाली है. पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उमा भारती सहित सभी 32 अभियुक्तों पर सुनवाई होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version