Breaking News: मेहुल चौकसी की दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई 23 जुलाई तक स्थगित

Breaking News LIVE Update: कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी आज शाम बड़ी बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतरमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल समेत कई और नेता और मंत्री रहेंगे. गई स्टडी का दावा, डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन का प्रभाव वुहान वैरिएंट की अपेक्षा आठ गुना कम है. केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ान क्षमता को बढ़ा कर 65 फीसदी किया. 10 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर टीएमसी करेगा प्रदर्शन. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 10:10 PM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE Update: कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी आज शाम बड़ी बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतरमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल समेत कई और नेता और मंत्री रहेंगे. गई स्टडी का दावा, डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन का प्रभाव वुहान वैरिएंट की अपेक्षा आठ गुना कम है. केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ान क्षमता को बढ़ा कर 65 फीसदी किया. 10 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर टीएमसी करेगा प्रदर्शन. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

मेहुल चौकसी की दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई 23 जुलाई तक स्थगित

मेहुल चौकसी की दूसरी जमानत अर्जी पर सुनवाई 23 जुलाई तक स्थगित कर दी गय है यह जानकारी मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने दी.

महाराष्ट्र में कोरोना के 8418 नये मामले, 171 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामले पिछले 24 घंटे में 8418 आये हैं जबकि 10 हजार से अधिक की रिकवरी हुई है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अभी भी 171 आया है.

मोदी मंत्रिमंडल में कल हो सकता है बड़ा फेरबदल

कल शाम मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई संभावित चेहरे आज दिल्ली पहुंचे हैं.

उत्तराखंड में धामी ने किया मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. उन्होंने गृह, वित्त सहित 13 मंत्रालय अपने पास रखें हैं जबकि सतपाल महज को एरिगेशन, संस्कृति सहित पांच विभाग दिये गये हैं.

 कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक विचार कर रहे

आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव कहा है कि कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक विचार कर रहे हैं और अभी इसपर कुछ भी कहना सही नहीं है.

चारधाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने कोरोना के मद्देनजर चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है.

पार्टी के 95 फीसदी लोग साथ

चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के 95 फीसदी लोग उनके साथ हैं.

आज सोनिया गांधी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

आज सोनिया गांधी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस सप्ताह फेरबदल हो सकता है

केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस सप्ताह फेरबदल हो सकता है: सूत्र

थावरचंद गेहलोत बने कर्नाटक के राज्यपाल

राज्यपालों का हुआ ट्रांसफर. थावरचंद गेहलोत बने कर्नाटक के राज्यपाल

कोरोना से मरने वालों को दिल्ली सरकार देगी आर्थिक सहायता

कोरोना से मरने वालों को दिल्ली सरकार देगी आर्थिक सहायता, सीएम कोजरीवाल ने की शुरूआत

सेंसेक्स 53 हजार पार, निफ्टी भी में भी उछाल, 15,900 के ऊपर

सेंसेक्स 53 हजार पार, निफ्टी भी में भी उछाल, 15,900 के ऊपर

बीजेपी विधायकों के निलंबन और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा में प्रदर्शन

बीजेपी विधायकों के निलंबन और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा में प्रदर्शन

भारत में बीते 24 घंटे में 34,703 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में 34,703 नए मामले,111 दिन में सबसे कम केस

कोच्चि नेवल बेस पर नाविक का शव बरामद

कोच्चि नेवल बेस पर नाविक का शव बरामद, शरीर पर गोलियों के निशान

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बोले पीएम मोदी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, पीएम मोदी ने कहा- उनके आदर्श करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा

आज पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक

कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी आज शाम बड़ी बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतरमण, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल समेत कई और नेता और मंत्री रहेंगे.

वैक्सीन का प्रभाव डेल्टा वैरिएंट पर आठ गुना कम

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को डब्ल्यूएचओ ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न करार दिया है. यानी यह ऐसा वैरिएंट है जो कभी भी महामारी का रूप ले सकता है. इसे लेकर भारत में ही चिंता है, अब एक नया स्टडी सामने आया है जो यह बताता है कि डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन का प्रभाव वुहान वैरिएंट की अपेक्षा आठ गुना कम है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल द्वारा किये गये एक स्टडी में यह बात सामने आयी है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट उन लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले सकता है जो कोरोना वायरस से पहले भी पीड़ित हो चुके हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा से भाजपा के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी बीजेपी के 12 सदस्यों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सदन में हंगामा किए जाने को लेकर यह कार्रवाई की. भाजपा के इन 12 विधायकों को सदन की कार्रवाई के दौरान ही स्पीकर ने निलंबित कर दिया.

चाचा के गढ़ में चिराग की हुंकार

लोजपा में टूट के बाद चुनाव चिह्न पर कब्जे की लड़ाई संसद और चुनाव आयोग के बाद जमीन पर भी नजर आय.. दरअसल, लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती पर पशुपति पारस और चिराग पासवान ने अलग-अलग समारोह के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया. जहां, चिराग ने विरासत पर हक के लिए आशीर्वाद यात्रा रैली निकाली तो, चाचा ने भाई की जंयती मनाकर अपना हक जताया.

झारखंड में कई जिलों के बदले गये डीसी

झारखंड में 31 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. इस दौरान राज्य के कई जिलों के डीसी का तबादला और नये डीसी को योगदान देने को कहा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version