Bomb In Flight: ईरान के यात्री जेट में बम की धमकी! दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति

Bomb In Flight: विदेशी विमान अपने अंतिम गंतव्य के रूप में चीन की ओर जा रहा था. भारतीय वायु यातायात नियंत्रण की ओर से विमान को अलर्ट साझा किया गया तब वह विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 11:53 AM

Bomb In Flight: भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट पर ‘बम की धमकी‘ मिली है. न्यूज एजेंसी एएनआई की सूत्रों के अनुसार यह खबर मिली है. इस विमान का आखिरी गंतव्य चीन में था. इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया. सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा विमान की निगरानी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को बोर्ड पर बम की संभावना के बारे में जानकारी मिली थी, जिससे अलर्ट हो गया और विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई जिसके बाद विमान चीन के तेहरान की ओर चला गया.

विमान सीधे चीन के तेहरान की ओर जा रहा

बताया जा रहा है कि यह विमान यात्री विमान बताया जा रहा है. और इसमें बम होने की धमकी दी गयी. ऐसे में अलर्ट जारी करते हुए विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह विमान अब सीधे चीन तेहरान की ओर जा रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि वहां रुककर यह चेक किया जाएगा कि विमान में बम की धमकी सही है या मात्र अफवाह.

ATC को विमान की ओर से अलर्ट साझा किया

बता दें कि भारतीय वायु यातायात नियंत्रण को विमान की ओर से अलर्ट साझा किया गया तब वह विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. सूत्रों की मानें तो पंजाब और जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को जेट विमान रोकने के लिए थोड़ी बहुत मेहनत की गयी.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: 6 अक्टूबर को कर्नाटक में यात्रा से जुड़ेंगी सोनिया गांधी, जानिए क्यों थी दूर?

रक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही कड़ी निगरानी

बम की धमकी का नेचर या ईरानी वाणिज्यिक वाहक का नाम अभी भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, मंजूरी नहीं मिलने के बाद, विमान अब चीन की ओर बढ़ रहा है और इस रिपोर्ट को दर्ज करने के समय, यह भारतीय हवाई क्षेत्र के ऊपर था और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसकी कड़ी निगरानी की जा रही थी. विमान चीन की ओर अपने उड़ान पथ पर जारी है. बताया जा रहा है कि विमान में यात्रियों के होने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version