Maharashtra News : वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, 8 लोगों का कोई सुराग नहीं

जानकारी के अनुसार घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि 11 लोग डूब गये हैं जबकि 8 लोगों का कोई सुराग नहीं पता चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 2:23 PM

Maharashtra News : महाराष्ट्र के वर्धा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार यहां के वर्धा नदी में एक नाव के पलट गई जिसमें 11 लोगों के डूबने की आशंका है. घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि 8 लोगों का कोई सुराग नहीं पता चल पा रहा है.

शुरूआती जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार वर्धा जिले में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश जारी है जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं. बताया जा रहा है कि नदी के एक किनारे से दूसरी ओर नौका जा रही थी और हादसे का शिकार हो गई. खबरों की मानें तो हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण हुआ.

नाव डूबने की खबर इलाके में तेजी से फैली जिसके बाद वहां भीड़ जमा होने लगी. बताया जा रहा है कि बचाव कार्य जारी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version