केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध वाले आरोप पर बोले राकेश टिकैत, कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो…

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी तत्वों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था. वहीं, अब देशभर में कुमार विश्वास के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 6:22 PM

Khalistan Allegations Against Arvind Kejriwal आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की थी. बता दें कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी तत्वों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था. वहीं, कुमार विश्वास के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध वाले आरोप पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है.

राज्यसभा मिल जाती तो कुमार विश्वास नहीं लगाते आरोप

कवि कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान के संदर्भ में लगाए आरोप पर किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) तो इनकी पार्टी में थे. कुमार विश्वास को राज्यसभा (Rajya Sabha) मिल जाती तो वे यह आरोप नहीं लगाते.


कुमार विश्वास से बयान से मची खलबली

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Former AAP Leader Kumar Vishwas) ने हाल ही में आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री (CM Of Punjab) बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र यानि खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री (First PM of an Independent Nation Khalistan) बनेंगे. हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कुमार विश्वास के वीडियो वाले बयान पर रोक लगा दी है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है.

Also Read: Terrorism Conspiracy Case: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 8 जगहों पर छापेमारी की

Next Article

Exit mobile version