योगी आदित्यनाथ बनेंगे BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? अचानक होने लगी चर्चा!

BJP New Party President: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चर्चा तेज है. अब सियासी गलियारे में एक और बड़े नाम की चर्चा तेज हो गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 20, 2025 9:14 PM

BJP New Party President: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कयास लगाया जा रहा है बीजेपी उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है. हालाकि ये सिर्फ कयास ही है. पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारे में बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कुछ अटकलों का बाजार गरम है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है आरएसएस योगी आदित्यनाथ का नाम आगे रख सकता है. इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में बेंगलुरू में होने वाले बैठक में सबग़ प्रस्ताव रख सकता है. संघ संजय जोशी या फिर यूपी के सीएम को लेकर आगे बढ़ना चाहती है.

क्या है योगी आदित्यनाथ के नाम को आगे रखने के मायने

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशभर में अपने फायर ब्रांड चेहरे के लिए जाने जाते हैं. यूपी में कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों के लिए अलग-अलग प्रदेशों में भी खूब चर्चा होते रहती है. संघ चाहती है कि कोई हिंदू फायर ब्रांड नेता पार्टी का अध्यक्ष बने. यहीं कारण है कि अचानक से योगी आदित्यनाथ का नाम चर्चा में आने लगा.

कई अन्य नामों पर भी हो रही चर्चा

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आरएसएस किसी बड़े चेहरे पर दांव लगाना चाहती है. इस सूचीन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी बताया जा रहा है. राजनाथ सिंह पहले भी पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा संघ की पहली पसंद केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में लंबे समय तक सरकार चलाने का अनुभव भी है और संघ से जुड़े हुए भी हैं.

कई राज्यों में इस साल होने हैं चुनाव

देश के की राज्यों में इस साल चुनाव होने वाले हैं. जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव सबसे अहम है. बीजेपी का प्रयास है इस बार बिहार में फिर से सरकार बनाई जाए. इसको लेकर पार्टी अभी से ही जमीन पर जुट गई है. जायस लगाया जा रहा है कि नए पार्टी पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के बाद सबसे बड़ी चुनौती बिहार में ही होगी.