BJP दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी, वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक- 2024 में भी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने लेख में कहा है कि 2014 से लगातार बीजेपी चुनाव जीत रही है. 2019 का चुनाव भी पार्टी ने जीता. जर्नल का कहना है कि 2024 में भी पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी के नेतृत्व में भारत लगातार आर्थिक उन्नति कर रहा है.

By Pritish Sahay | March 21, 2023 2:00 PM

‍BJP: पीएम मोदी का डंका तो पूरी दुनिया में बज ही रहा है, अब बीजेपी का झंडा भी दुनिया में बुलंद हो रहा है. बीजेपी को देश-दुनिया में खासी पहचान मिली है. दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बीजेपी को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी करार दिया है. अपने एक लेख में वाल्टर रसेल मीड ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में कहा है कि बीजेपी दुनिया की सबसे अहम विदेशी राजनीतिक पार्टी है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक वाल्टर रसेल मीड ने लिखा है कि बीजेपी को किसी भी तरीके से कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. यह दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी है.

लगातार जीत की ओर बढ़ रही है: वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने लेख में कहा है कि 2014 से लगातार बीजेपी चुनाव जीत रही है. 2019 का चुनाव भी पार्टी ने जीता. जर्नल का कहना है कि 2024 में भी पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी के नेतृत्व में भारत लगातार आर्थिक उन्नति कर रहा है. गौरतलब है कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इसके अलावा बीजेपी पूर्वोत्तर राज्यों में जहां क्रिश्चन आबादी ज्यादा है वहां भी बीजेपी जीत दर्ज कर रही है.

चीनी शक्ति संतुलन के लिए भारत की भागीदारी जरूरी: वॉल स्ट्रीट जर्नल में आयी लेख के मुताबिक, भारत दुनिया में एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है. हिंद प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती चीनी शक्ति को चुनौती देने के लिए बिना भारत का भागीदारी के तमाम अमेरिकी प्रयास विफल हो जाएंगे. जर्नल के मुताबिक चीन को अकेले अमेरिकी बी चुनौती तबतक नहीं दे सकता जब तक उसे भारत का साथ न मिले.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह बीजेपी पश्चिमी उदारवाद के कई विचारोंओं को नकारती है. इस कारण भारत में बीजेपी को कमतर आंका जाता है. लेकिन ऐसा है नहीं, लेख में कहा गया है कि बीजेपी की विचारधारा में हिंदुत्व की क्षवि साफ नजर आ जाती है. मीड के मुताबिक भारत की एक अरब से ज्यादा आबादी वैश्विक महाशक्ति बनने का पूरा जज्बा रखती है.

Also Read: India China Clash: चीन के घुसपैठ की अमेरिका ने दी थी भारत को जानकारी! सवाल पर व्हाइट हाउस ने दिया ये जवाब

लेख में यूपी का जिक्र करते हुए मीड ने लिखा है कि यूपी में एक हिन्दू सन्यासी प्रदेश के मुखिया के तौर पर काम कर रहा है. प्रदेश की खुशहाली और सभी लोगों के लिए विकास के काम किए जा रहे हैं. वहीं , आरएसएस के मोहन भागवत का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्होंने बताया कि देश के लिए आर्थिक विकास क्यों जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version