Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा हादसा, पिकनिक मनाने आए 8 लोगों की डूबकर मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के टोंक जिले स्थित बनास नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए है. प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है.

By Pritish Sahay | June 10, 2025 4:26 PM

Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ है. टोंक जिले में आठ युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना को लेकर टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने टोंक की बनास नदी के पास पहुंचे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया और आठ युवक डूब गए. हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है. हादसे से बचे तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि टोंक के बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.