Punjab: कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल गिरफ्तार, भ्रष्टाचार पर एक्शन में भगवंत मान सरकार

पुलिस ने क्रशर के दस्तावेज की जांच की तो कृष्णा क्रशर में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी और उनकी पत्नी कृष्णा देवी की 25 फीसदी हिस्सेदारी होनी की बात सामने आयी. जिसके बाद पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को पंजाब पुलिस ने अवैध खनन करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 9:37 PM

पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक जोगिंदर पाल (Former MLA Joginder Pal) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार किया है. जोगिंदर पाल पर क्षेत्र में अवैध खनन करवाने का आरोप लगे है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने 8 जून को खनन विभाग की शिकायत पर तारागढ़ स्थित मैरां कलां में कृष्णा क्रशर पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने एक पोकलेन सहित तीन वाहन जब्त किए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने क्रशर के दस्तावेज की जांच की तो कृष्णा क्रशर में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी और उनकी पत्नी कृष्णा देवी की 25 फीसदी हिस्सेदारी होनी की बात सामने आयी, जबकि एक अन्य पार्टनर का भी नाम शामिल है. वही, पुलिस ने बीते 8 जून को क्रशर पर काम करने वाले सुनील कुमार और प्रकाश को भी गिरफ्तार किया था.

सुनवाई से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारागढ़ एसएचओ शोहरत मान ने एक दैनिक अखबार को बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से अन्य चार आरोपित फरारा हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक ने कृष्णा क्रशर पर कार्रवाई के बाद अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस मामले में 18 जून को कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया.

भोआ विधानसभा सीट से जोगिंदर पाल ने जीता था चुनाव

भोआ विधानसभा सीट से जोगिंदर पाल ने वर्ष 2017 में चुनाव जीता था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीमा कुमारी को लगभग 27 हजार वोटों से मात दी थी. हालांकि 2022 के चुनाव में उन्हें आप प्रत्याशी लाल चंद कटारुचक को हांथों 27 हजार के करीब मतों से हार मिली थी.

Also Read: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने गोपालगंज से राजा को किया गिरफ्तार, रंगदारी मंगाता था राजा

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version