Watch Video : भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं, गाली कांड पर असम में बोले पीएम मोदी

Watch Video : असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं भगवान शिव का भक्त हूं. सारा जहर निगल जाता हूं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | September 14, 2025 12:51 PM

Watch Video : असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे चाहे जितनी गालियां दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर सह लेता हूं. लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. आप ही बताइए, भूपेन दा को भारत रत्न देकर सम्मानित करने का मेरा फैसला सही था या गलत? और कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें भारत रत्न देने पर जो अपमान किया गया, वह सही था या गलत?” देखें वीडियो.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम सबने भारत रत्न भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मनाया. शनिवार को मुझे उनके सम्मान में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. वहां मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, जिसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. जिस दिन भारत सरकार ने असम के गौरव और देश के महान बेटे भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया, उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी गायक और नर्तक को भारत रत्न दे रहे हैं. 1962 के चीन युद्ध से उत्तर-पूर्व की जनता के घाव आज भी भरे नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें : PM Modi in Assam : मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर में सफलता मिली, असम में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने घुसपैठियों को लेकर क्या कहा?

असम के दारंग में प्रधानमंत्री मोदी ने का कि बीजेपी घुसपैठियों को जमीन नहीं हड़पने देगी, जनसांख्यिकी बदलने की साजिश रची जा रही है. असम के मुख्यमंत्री घुसपैठियों को कब्जाई गई भूमि से बाहर निकाल रहे हैं, किसान अब उन भूखंडों पर खेती कर रहे हैं.