दूल्हे के बारात में पहुंची “दिल्ली वाली पत्नी” नोट दिखाकर खिंचायी फोटो और दूल्हा लेकर हो गयी फरार

कहानी लगती पूरी फिल्मी है लेकिन है बिल्कुल हकीकत. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी में एक घर में बारात की तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात गाजे बाजे के साथ निकली, बाराती नांच गाने में मशगूल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 4:48 PM

कहानी लगती पूरी फिल्मी है लेकिन है बिल्कुल हकीकत. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी में एक घर में बारात की तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात गाजे बाजे के साथ निकली, बाराती नांच गाने में मशगूल थे.

दूल्हा बग्गी पर चढ़ा सामने बारात को नांचता गाता देख रहा था इस बीच एक तेज रफ्तार कार आकर रुकी, लड़की गाड़ी पर चढ़ी पांच सौ रूपये के नोट दूल्हे के सिर पर लगाकर तस्वीर ली, उसे कार में बैठने के लिए कहा और फुर्र हो गयी.

Also Read: क्या है लॉन्ग कोविड, जानें इसके लक्षण- सीधे करता है ऑर्गन पर हमला

दूल्हे के गायब होने के बाद पूरी कहानी पता चली की उसे दिल्ली वाली पत्नी भगाकर ले गयी. इस इलाके में रहने वाला युवक दिल्ली में रहकर काम करता था. काम के दौरान उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई, दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने घरवालों को बताये बगैर शादी कर ली.

घर वालों को इसकी जानकारी नहीं थी अचानक उन्होंने लड़के को घर बुलाया और उसे बताया कि उसकी शादी यहां तय हो गयी है, कार्ड बांटे जा चुके हैं, बैंड बुक कर लिया गया है. शादी तय हो गयी है. लड़का परिवार वालों की इज्जत ना चली जाये इस डर से चुप रहा औऱ शादी के लिए तैयार हो गया.

शादी की तैयारी पूरी हुई, बारात तय तारीख पर निकली. इस बीच दिल्ली वाली पत्नी को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. लड़की कार लेकर बदायूं जिले के उझानी पहुंची. बारात उझानी के पुराने टॉकीज के पास से गुजर रही थी लड़की ने गाड़ी रोकी, लड़के के बग्गी में चढ़ी पांच सौ रूपये का नोट उसके सिर पर लगाकर तस्वीर खिंचायी और कहा कि अगर कोई तमाशा नहीं चाहते तो चुपचाप मेरे साथ चलो.

Also Read: Indian railways irctc login : कोरोना के बाद लौट रही है रफ्तार, जल्द शुरू हो सकती है पैसेंजर ट्रेन

लड़के ने पगड़ी उतारी और चुपचाप दिल्ली वाली पत्नी की गाड़ी में बैठा और निकल गया, बारात ये सब चुपचाप देखती रही. लड़का कार में बैठकर वहां से निकल गया. बारात आधे रास्ते से ही वापस लौट गयी. इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version