Bengaluru Stampede: स्टेडियम की क्षमता 35000, पहुंच गए 2-3 लाख प्रशंसक, बेंगलुरु भगदड़ की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाया गया. लेकिन इस दौरान लाखों की संख्या में प्रशंसकों के जुटने से चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | June 4, 2025 9:26 PM

Bengaluru Stampede: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर भी मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम सिद्धारमैया ने बताया, “भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए.” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी. सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है.”

सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

भगदड़ की घटना पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “विजय समारोह के दौरान एक बड़ी त्रासदी हुई. यह चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ। सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी.”

स्टेडियम की क्षमता 35000, पहुंच गए 2-3 लाख प्रशंसक

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता. हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी. मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन का समय दिया है. लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए. भगदड़ मच गई. किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग आए.”