Bengaluru Stampede : 11 मौत का जिम्मेदार कौन? बेंगलुरु भगदड़ मामले पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

Bengaluru Stampede : बेंगलुरु भगदड़ मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है. कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने राज्य सरकार से इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार चूकों की गहन जांच करने का आग्रह किया. वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक ने भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की.

By Amitabh Kumar | June 5, 2025 11:14 AM

Bengaluru Stampede : बेंगलुरु भगदड़ मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले की सुनवाई आज दोपहर 2:30 बजे होगी. गुरुवार सुबह एक वकील ने न्यायिक हस्तक्षेप की मांग करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति सी.एम. जोशी की पीठ के समक्ष मामला तत्काल उठाया. राज्य की ओर से महाधिवक्ता शशि किरण शेट्टी ने कोर्ट को बताया कि अधिकारी सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं और एक विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने मामले पर दुख जताया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस के इकट्ठा होने के बाद भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया

पीएम मोदी बेंगलुरू में हुई भगदड़ की घटना को “बेहद हृदय विदारक” बताया. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही हृदयविदारक है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बेंगलुरू में मची भगदड़ में लोगों की मौत दुखद और हृदयविदारक है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुर्मू ने कहा, “बेंगलुरू के एक स्टेडियम में हुई दुखद घटना में लोगों की मौत खौफनाक और हृदयविदारक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

कांग्रेस ने भगदड़ को लेकर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भगदड़ में कई लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार को ऐसे आयोजनों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की तुरंत समीक्षा करनी चाहिए और उन्हें मजबूत करना चाहिए. वहीं खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल, 2025 की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की क्षति हुई है और कई लोगों को चोटें आई हैं, जो अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’