दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा जाम लगने वाला शहर भारत में, जहां आधे घंटे में तय होती है 10 KM की दूरी

भारत की आईटी राजधानी के रूप में प्रचलित बेंगलुरु को सबसे ज्यादा जाम लगने वाले शहरों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर रखा गया है. शहर में अमूमन 10 KM का सफर तय करने में आधे घंटे का समय लगता है. वहीं लंदन को ट्रैफिक इंडेक्स में पहले स्थान में रखा गया है.

By Abhishek Anand | February 16, 2023 6:28 PM

यूं तो भारत की आबादी 140 करोड़ है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है मगर भारत में ही एक ऐसा शहर भी मौजूद है जो जाम लगने की वजह से पूरी दुनिया में विख्यात है. हम बात कर रहे हैं भारत की आईटी राजधानी के रूप में प्रचलित बेंगलुरु कि, जहां 10 किलोमीटर चलने के लिए लगभग आधे घंटे का समय लगता है. ये डाटा सिटी सेंटर से लिया गया है

आधे घंटे में तय होती  है 10 KM की दूरी

बेंगलुरु को दुनिया में सबसे ज्यादा जाम लगने वाले शहरों की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है. ये रैंकिंग साल 2022 के ट्रैफिक इंडेक्स की है, जिसके आंकड़े डच लोकेशन टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट टॉमटॉम ने प्रकाशित किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2022 के दौरान बेंगलुरु के लोगों को 10 किमी की दूरी तय करने में 29 मिनट और 10 सेकंड का समय लगता है.

वाहनों की एवरेज स्पीड 18 किलोमीटर प्रति घंटा

शहर में भीड़ भाड़ वाले समय के दौरान वाहनों की एवरेज स्पीड 18 किमी प्रति घंटा रही, जो 2021 में 14 किमी प्रति घंटे की तुलना में 4 किलोमीटर ज्यादा है. रिपोर्ट में लंदन को सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर बताया गया है. लंदन में 10 किमी की दूरी तय करने में 36 मिनट और 20 सेकंडलगता है. सिटी सेंटर श्रेणी में आयरलैंड का डबलिन तीसरा सबसे भीड़-भाड़ वाला शहर बताया गया है. दिल्ली और मुंबई को 34वें और 47वें नंबर पर रखा गया है.

15 अक्टूबर को रहा सबसे  ज्यादा जाम

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में बेंगलुरु शहर में सबसे व्यस्त ट्रैफिक वाला दिन 15 अक्टूबर था. उस दिन, सिटी सेंटर में 10 किमी ड्राइव करने के लिए औसत यात्रा समय 33 मिनट 50 सेकंड था. डेटा से पता चलता है कि बेंगलुरु में 10 किमी की यात्रा करने में लगने वाले औसत समय में 40 सेकंड की वृद्धि हुई है.

260 घंटे में 134 घंटा लगता है जाम

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बेंगलुरु में रहने वाले लोगों ने औसतन 260 घंटे (10 दिन) ड्राइविंग में और 134 घंटे जाम में फंसे होते हुए बिताए हैं. अपनी रिपोर्ट को जारी करने से पहले टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने छह महाद्वीपों के 56 देशों में 389 शहरों की जानकारी का अध्ययन किया

क्या है सिटी सेंटर डाटा ?

सिटी सेंटर उस क्षेत्र को माना जाता है जो शहर के सबसे व्यस्त हिस्से को कवर करते हुए 5 किलोमीटर के दायरे में आता है. मेट्रो क्षेत्र में पूरे एरिया के ट्रैफिक को मापा जाता है. इसमें शहर का केंद्र और बाहरी क्षेत्र दोनों शामिल होते हैं

Next Article

Exit mobile version