Unique Health Card : इन 6 राज्यों से होगा पहला फेज, जानें इसके क्या हो सकते हैं लाभ

Unique Health Card, Benefits, Health news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत 'वन नेशन वन हेल्थ कार्ड' योजना की शुरूआत है. उन्होंने यह सौगात लाल किले से देशवासियों को दी 15 अगस्त के मौके पर दी. 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) पर शुरू हुई योजना का लाभ कोई भी ले सकता है. इस हेल्थ कार्ड में स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक जानकारियां उपलब्ध होंगी. खबरों की मानें तो इसे शुरूआती दौर में छह राज्यों में शुरू किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 2:25 PM

Unique Health Card, Benefits, Health news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’ योजना की शुरूआत है. उन्होंने यह सौगात लाल किले से देशवासियों को दी 15 अगस्त के मौके पर दी. 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) पर शुरू हुई योजना का लाभ कोई भी ले सकता है. इस हेल्थ कार्ड में स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक जानकारियां उपलब्ध होंगी. खबरों की मानें तो इसे शुरूआती दौर में छह राज्यों में शुरू किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, इसका लाभ पहुंचाने के लिए सभी देशवासियों को एक ‘यूनिक’ हेल्थ आईडी मुहैया करवायी जायेगी. जिससे लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त हो पाएंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन (Harsh Vardhan) के अनुसार इस सुविधा का लाभ सबसे पहले छह राज्यों को मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि पहले फेज में देश के 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में इसकी शुरुआत करने की योजना है. इन केंद्र शासित राज्यों में प्राप्त अनुभवों के आधार पर ही इसे देश भर में लागू किया जाएगा.

छह केंद्र शासित राज्यों से होगी शुरूआत

जिन छह केन्द्र शासित प्रदेशों को इसका सबसे पहले लाभ मिलने वाला है, उनमें- अंडमान निकोबार द्वीप चंडीगढ़, लद्दाख, लक्षदीप, दादरा नगर हवेली और दमन दीव और पुडुचेरी शामिल हैं.

क्या है यह योजना

आपको बता दें कि डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत इस योजना की शुरूआत की गयी है. इस हेल्थ कार्ड में ही आपके उपचार संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. अर्थात आपका जिस डॉक्टर के देखरेख रेख में इलाज चल रहा है, टेस्ट हुआ है, रिपोर्ट व अन्य. सभी जानकारियां एक कार्ड में ही उपलब्ध होने से कई तरह के फाइलों से छुटकारा मिल जाएगा. इससे काम तो आसान होगा ही साथ ही साथ एक जगह पर सारे रिपोर्ट भी इकट्ठा होंगे, जो भविष्य में कभी भी ईलाज के दौरान काम आ सकते हैं.

कौन जुड़ सकता है इस योजना से

इस सुविधा का लाभ कोई भी ले सकता है. फिलहाल, नागरिकों पर निर्भर करेगा की वे इसका लाभ लेंगे या नहीं.

कैसा शुरू होगी यह व्यवस्था

सरकार की मानें तो इसके लिए सभी अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों को आपस में लिंक किया जाएगा. इस कार्ड में 14 अंक का पोर्टेबल नम्बर होगा. इस नंबर को या आसान तरीकों के माध्यम से खुद भी आईडी बनाने की सुविधा भी इसमें दी जाएगी. आपको इन 14 अंक के नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं है बल्कि आईडी से ही काम चल जाएगा. जैसा की पहले भी बता चुके हैं कि इस आईडी के जरिए टेस्टींग लैब के रेकॉर्ड्स, ट्रीटमेंट, प्रेस्क्रिप्शन आदि सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. सरकार की मानें तो लोगों की प्राइवेसी का विशेष ध्यान दिया जाएगा. उनकी जानकारी को परी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version