profilePicture

धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से बड़ा क्षुद्रग्रह, रविवार को पृथ्वी के पास से गुजरेगा

इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरिक्ष में गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से बड़ा एक क्षुद्रग्रह धरती की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. यह क्षुद्रग्रह करीब 210 मीटर ऊंचा है, जबकि गुजरात में भारत सरकार की ओर से बनाए गए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई करीब 192 मीटर है.

By KumarVishwat Sen | September 15, 2022 9:20 PM
an image

नई दिल्ली : हमारे सौर मंडल और अंतरिक्ष में इतने रहस्य छुपे हैं, जिनका रहस्योद्घाटन आदमी को रोमांचित और भयभीत करता रहता है. खासकर क्षुद्रग्रहों को लेकर हमेशा कोई न कोई वैज्ञानिक खबरें हमारे सामने आती रहती हैं, हमें रोमांचित करती हैं. इस बार खबर है कि हमारे सौर मंडल के अंतरिक्ष से एक ऐसा क्षुद्रग्रह धरती की ओर बढ़ रहा है, जो गुजरात में भारत भर से जमा किए गए लोहे से बनाया गया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा है. बताया जा रहा है कि यह रविवार 18 सितंबर को पृथ्वी के पास से गुजरेगा.

18 सितंबर को पृथ्वी के पास से गुजरेगा क्षुद्रग्रह

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरिक्ष में गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से बड़ा एक क्षुद्रग्रह धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है. यह क्षुद्रग्रह करीब 210 मीटर ऊंचा है, जबकि गुजरात में भारत सरकार की ओर से बनाए गए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई करीब 192 मीटर है. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 47,42,252 किलोमीटर दूर है और इसके 18 सितंबर को पृथ्वी के पास पहुंचने की उम्मीद है.

क्या है क्षुद्रग्रह

रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि करीब 4.6 अरब साल पहले जब सौर मंडल का गठन हो रहा था, उस समय कुछ चट्टान और अवशेष अंतरिक्ष में इधर-उधर बिखर गए थे. ये अवशेष ठीक उसी प्रकार बिखर गए थे, जैसे मकान बनाते समय छर्री, रेत और सीमेंट का कुछ हिस्सा बचा रह जाता है, जो बाद में जमकर पत्थर का रूप धारण कर लेता और घर के आसपास इधर-उधर बिखर जाता है. अंतरिक्ष में तैरने वाले क्षुद्रग्रह भी सौर मंडल के बचे हुए चट्टानों और अवशेष हैं.

पृथ्वी से क्षुद्रग्रह की कितनी है दूरी

रिपोर्ट के अनुसार, आम तौर पर क्षुद्रग्रहों को सौर मंडल में पृथ्वी के सबसे निकटतम की वस्तुओं के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. यदि पृथ्वी से उनकी दूरी के बारे में बात की जाए, तो वह पृथ्वी से सूर्य की दूरी से करीब 1.3 गुना से कम है.

Also Read: विशाल क्षुद्रग्रह से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं: नासा
किस-किस डेट को पृथ्वी के पास से गुजरेगा क्षुद्रग्रह

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिकों की ओर से नामित क्षुद्रग्रह 2005 RX3 18 सितंबर को 62,820 किलोमीटर प्रति घंटे की चौंका देने वाली गति से पृथ्वी के पास आएगा. वहीं, 2020 पीटी4 नामक क्षुद्रग्रह 39,024 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी से 71,89,673 किलोमीटर दूर गुजरेगा. इसके साथ ही, 2022 क्यूडी1 नामक क्षुद्रग्रह लगभग 130 मीटर के पार है और 16 सितंबर को 34,200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पृथ्वी के पास से गुजरेगा. रिपोर्ट के अनुसार, 2022 क्यूबी37 नामक क्षुद्रग्रह 18 सितंबर को पृथ्वी के पास पहुंचेगा. 2022 क्यूजे50 नामक क्षुद्रग्रह रविवार तक 33,156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ेगा.

संबंधित खबर

Weather Update: 15 अगस्त को देश के 25 राज्यों में बारिश का कहर, स्वतंत्रता दिवस पर IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Viral Video: अचानक हिरण की तरह उछलने लगा डॉगी, हंसत-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हो रहा वीडियो

पंजाब की खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच, सीएम मान ने हरी झंडी दिखाकर तख्त श्री हजूर साहिब किया रवाना

Viral Video: ये नागमणि लेकर ही मानेगा! लड़के ने किया कोबरा डांस, लोगों ने लिए मजे

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version