असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, गांधी परिवार को लेकर कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को गांधी परिवार को लेकर बड़ी बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 4:40 PM

Assembly Election 2022 असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को गांधी परिवार को लेकर बड़ी बात कही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने एक बड़ा ईको सिस्टम बनाया है और उस ईको सिस्टम के लोग भारत के खिलाफ बोल दें तो ठीक है. लेकिन, गांधी परिवार के खिलाफ बोले तो सही नहीं है. हालांकि, अब इनकी बातें कोई नहीं सुनेगा, क्योंकि अब समर्पण गांधी परिवार के लिए नहीं, बल्कि समर्पण देश के लिए होगा.

राहुल गांधी पर हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर गरमाई सियासत

बता दें कि बीते दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद सिसायत गरमा गई. कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियां इसके विरोध में आ गई हैं. जहां कांग्रेस ने इसे घटिया सोच का सबूत करार दिया. वहीं हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को एक और बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को आधुनिक जिन्ना तक कह दिया.


तेलंगाना के सीएम ने हिमंत बिस्वा सरमा का मांगा इस्तीफा

इधर, उत्तराखंड में हिमंत बिस्वा सरमा के राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. सीएम के चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी के वंश पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी पर हेमंता बिस्वा सरमा के इस्तीफे की मांग की है.

Also Read: हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को बताया ‘मॉडर्न डे जिन्ना’, तेलंगाना के CM बोले- ये है BJP का संस्कार?

Next Article

Exit mobile version