रतन टाटा को असम सरकार ने दिया असम वैभव सम्मान, 5 लोगों को असम सौरभ, 13 को असम गौरव अवार्ड

पांच लोगों को असम सौरभ सम्मान देने का सरकार ने निर्णय लिया है. जिन लोगों को असम सौरभ सम्मान दिया जायेगा, उनमें ओलिंपिक में पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 10:31 PM

गुवाहाटी: असम सरकार ने उल्लेखनीय काम करने वाले समाज के अलग-अलग वर्गों के 19 लोगों को तीन पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व शर्मा ने खुद शनिवार को इन 19 लोगों के नामों की घोषणा की.

असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को असम वैभव सम्मान देगी. पांच लोगों को असम सौरभ सम्मान देने का सरकार ने निर्णय लिया है. जिन लोगों को असम सौरभ सम्मान दिया जायेगा, उनमें ओलिंपिक में पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं शामिल हैं.

  • असम के सीएम ने की तीन पुरस्कारों की घोषणा

  • 6 महिलाओं को सम्मानित करेगी असम सरकार

  • 13 लोगों को दिया जायेगा असम गौरव सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षाविद प्रो कमलेंदु देब क्रोड़ी, एनएचएम मिशन के डायरेक्टर डॉ लक्ष्मणन ए, शिक्षाविद एवं बिजनेसमैन प्रो दीपक चंद जैन और आर्ट की दुनिया से नील पवन बरुआ को असम सौरभ सम्मान दिया जायेगा.

Also Read: असम और मेघालय के सीएम ने की सीमा विवाद को सुलझाने की ऐतिहासिक पहल, दिसंबर तक होगा फैसला

असम गौरव सम्मान 13 लोगों को दिया जायेगा. इनके नाम मुनिंद्र नाथ नगाते, मनोज कुमार बसुमतारी, हेमप्रभा चुटिया, धरनीधर बोरो, डॉ बसंत हजारिका, खोरसिंग तेरांग, श्रीमती नमिता कलिता, कौशिक बरुआ, बॉबी हजारिका, आकाश ज्योति गोगोई, बोरनिता मोमिन, कल्पना बोरो और डॉ आसिफ इकबाल हैं.

5 महिलाओं को मिलेगा असम गौरव सम्मान

जिन लोगों को असम गौरव सम्मान के लिए चुना गया है, उनमें 5 महिलाएं हैं. वहीं, कुल 19 लोगों में 6 महिला शामिल हैं. मुनिंद्र नाथ नगाते स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक हैं, जबकि मनोज कुमार बसुमतारी शुकर पालक और उद्योगपति हैं. हेमोप्रभा चुटिया बुनकर हैं, तो धरनीधर बोरो रिटायर्ड डीसीएफ और डॉ बसंत हजारिका जीएमसीएच में प्रोफेसर हैं.

पर्वतारोही खोरसिंग तेरांग, एएनएम नमिता कलिता, कृषि निर्यातक कौशिक बरुआ, महिला उद्यमी बॉबी हजारिका, पोल्ट्री फार्मर-सह-उद्यमी आकाश ज्योति गोगोई, आशा की बोरनिता मोमिन, आंगनबाड़ी सेविका कल्पना बोरो और स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ आसिफ इकबाल को असम गौरव सम्मान के लिए चुना गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version