Assam Flood News: असम में बाढ़, भू-स्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत, मुख्य सचिव ने की बैठक

Assam Flood News: ASDMA ने सेटेलाइट फोन के साथ नोडल ऑफिसर्स नियुक्त किये हैं, ताकि वे आपदा स्थल से जरूरी सूचना साझा कर सकें. होजाई जिला ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 10:06 PM

Assam Flood News: असम में बाढ़ का संकट लगातार गहराता जा रहा है. 32 जिलों के 3,246 गांवों की करीब 8,39,691 आबादी बाढ़ से प्रभावित है. 6 जिलों में भू-स्खलन हुए हैं. बाढ़ और भू-स्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 9 लोगों की मौत बाढ़ से हुई है, जबकि भू-स्खलन में 5 लोगों ने जान गंवायी. असम राज्य आपदा मोचन प्राधिकार (Assam State Disaster Management Authority) ने शनिवार की शाम को यह जानकारी दी.

Assam flood news: असम में बाढ़, भू-स्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत, मुख्य सचिव ने की बैठक 3

मुख्य सचिव ने की अहम बैठक

असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की. बैठक में पब्लिक हेल्थ इंजीनयरिंग डिपार्टमेंट को 4,000 राहत शिविरों में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर दीमा हसाओ जिला में जातिंगा से हारंगजाओ के बीच क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कर दिया जायेगा.

Assam flood news: असम में बाढ़, भू-स्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत, मुख्य सचिव ने की बैठक 4

सेटेलाइट फोन के साथ नोडल ऑफिसर तैनात

ASDMA ने सेटेलाइट फोन के साथ नोडल ऑफिसर्स नियुक्त किये हैं, ताकि वे आपदा स्थल से जरूरी सूचना साझा कर सकें. होजाई जिला ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. बैठक में बताया गया कि 100732.42 हेक्टेयर में लगी खेती बर्बाद हो गयी है. फसल जलमग्न हो गयी है.

Also Read: असम में बाढ़: कोलोंग नदी खतरे के निशान के पार, बाढ़ का संकट गहराया

499 राहत केंद्रों में 92,124 लोग

बैठक में ASDMA ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्वयंसेवकों की मदद से 24,749 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ में फंसे लोगों के लिए 499 आपदा राहत केंद्र खोले गये हैं. 519 केंद्र खोले गये हैं, जहां से लोगों को राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है. 92,124 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है. बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों में लगातार हो रही बारिश की वजह से असम में बाढ़ और भू-स्खलन से जनजीवन तबाह हो गया है.

Also Read: Assam Flood: असम के नगांव में 147 गांव जलमग्न, 2.88 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

Next Article

Exit mobile version