Arunachal Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों के मिले शव, चीन बॉर्डर के पास मिला था मलबा

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया जो परिचालन उड़ान पर था. जानें क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | March 16, 2023 6:38 PM

Arunachal Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास बृहस्पतिवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों के शव बरामद हो चुके हैं. आपको बता दें कि चीन बॉर्डर के पास मलबा मिला था.

आज सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सेना के दो अफसरों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने इस बाबत जानकारी दी थी. सेना ने बताया कि सुबह नौ बजे जिले के सांगे गांव से इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और वह असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था. उसमें एक लेफ्टिनेंट और एक मेजर सवार थे.

मृतकों की हुई पहचान

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. सेना के दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलीकॉप्टर में जिन पायलट की मौत हुई है उनकी पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर ए. जयंत के तौर पर की गयी है.

साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा गया

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया जो परिचालन उड़ान पर था. उन्होंने कहा कि यह बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद खोज एवं बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया.

Also Read: जनरल बिपिन रावत के चॉपर हादसा में न तकनीकी खामी, न पायलट की गलती, IAF ने बतायी Mi-17 V5 दुर्घटना की वजह

विशेष जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दिरांग में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. सिंह ने कहा कि डिरांग में बांगजलेप के ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version