आंध्र प्रदेश: पेट्रोल लीक होने से कार में लगी आग, 6 की मौत और दो घायल

Andhra Pradesh News आंध्र प्रदेश के चित्तुर के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसा पुथल पट्टू-नायडूपेटा रोड के पास चंद्रगिरी क्षेत्र में हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कार में पेट्रोल लीक होने के कारण उसमें आग लग गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 8:48 PM

Andhra Pradesh News आंध्र प्रदेश के चित्तुर के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसा पुथल पट्टू-नायडूपेटा रोड के पास चंद्रगिरी क्षेत्र में हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कार में पेट्रोल लीक होने के कारण उसमें आग लग गई. स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर बीवी श्रीनिवास ने बताया कि कार में कुल आठ लोग सवार थे. इनमें से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, हादसे के शिकार तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां एक की मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल था. हादसे के शिकार कुल आठ लोगों में पांच लोग जिंदा जल गए और बाकी तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए. घायल तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर इंजन कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए हैं.

इससे पहले शनिवार को शिमला में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई. जलती हुई कार को जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. कार में मौजूद पांच पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई. हालांकि, पांच में से दो पर्यटकों को कुछ मामूली चोटें आईं.

Also Read: यूपीएससी में 19वीं रैंक लाने का दावा कर फंस गए संबित पात्रा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Next Article

Exit mobile version