Air India Urination Case: शंकर मिश्रा की जमानत याचिका खारिज, आरोपी के वकील ने दी थी यह दलील

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला से बदसलूकी के आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने जमानत का विरोध किया है. पुलिस ने कहा है कि अगर आरोपी जमानत पर छूटा तो शिकायतकर्ता को प्रभावित कर सकता है.

By Pritish Sahay | January 11, 2023 3:44 PM

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला से बदसलूकी के आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बता दें, शंकर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था. घटना के बाद वो फरार हो गये थे. उन्हें दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी, 2023 को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में हैं.

आरोपी के वकील ने दी यह दलील: इस मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट में शंकर मिश्रा के वकील ने कहा कि आरोपी ने अपनी बेगुनाही साबित करने के इरादे से कथित घटना से संबंधित किसी भी पूछताछ में स्पष्ट रूप से और स्वेच्छा से भाग लिया है और इस प्रमाणिक तरीके से कार्य करना जारी रखेंगे और जांच में पुलिस की सहायता करेंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध किया था. पुलिस का कहना है, अगर वह जमानत पर छूटा तो शिकायतकर्ता को प्रभावित कर सकता है.

गौरतलब है कि पेशाब की घटना सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार था. दिल्ली पुलिस ने उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं, दिल्ली पुलिस का आरोप है कि आरोपी अपनी लोकेशन तेजी से बदल रहा था.

घटना के समय नशे में था आरोपी: गौरतलब है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी सहयात्री और एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. वहीं, उस समय प्लेन में सफर कर रहे एक और सहयात्री ने बताया कि घटना के वक्त शंकर मिश्रा नशे में बुरी तरह धुत था. वो इतना नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी सहयात्री और एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. वहीं, उस समय प्लेन में सफर कर रहे एक और सहयात्री ने बताया कि घटना के वक्त शंकर मिश्रा नशे में बुरी तरह धुत था. वो इतना नशे में था कि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. 

Next Article

Exit mobile version