UP Election: बिहार की तरह UP में भी खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी, AIMIM ने उत्तर प्रदेश में बनाया नया मोर्चा

UP Panchayat Elections, UP Assembly Elections 2022 : बिहार चुनाव में पांच सीटें जातने वाली हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) की पार्टी AIMIM अब उत्तर प्रदेश में भी बड़ा उलट फेर करने की तैयारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 12:54 PM

UP Panchayat Elections, UP Assembly Elections 2022 : बिहार चुनाव में पांच सीटें जातने वाली हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) की पार्टी AIMIM अब उत्तर प्रदेश में भी बड़ा उलट फेर करने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और AIMIM एक साथ खड़े हैं.


AIMIM यूपी चुनाव में बिगाड़ेगी खेल 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश चुनाव में क्या AIMIM आम आदमी पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी? इस सवाल का असदुद्दीन ओवैसी कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और हम एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम एक साथ खड़े हैं और हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे.वही इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले ओवैसी का मायावती की पार्टी से भी तालमेल हो सकता है. बता दें कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में औवेसी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है.

Also Read: UP Election: ‘दिल्ली मॉडल’ के सहारे UP ताल ठोंकने को तैयार हैं केजरीवाल, योगी-अखिलेश और मायावती को दे पायेंगे चुनौती!
ममता बनर्जी पर पलटवार 

AIMIM चीफ ने आगे कहा कि कभी कोई ऐसा आदमी पैदा नहीं हुआ जो पैसों से असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सके. उसका आरोप बेबुनियाद है और वह बेचैन है. ममता बनर्जी को फिक्र करनी चाहिए अपने घर की, उनकी पार्टी के इतने लोग भाजपा में जा रहे हैं. वो अपनी पार्टी की बौखलाहट मेरे ऊपर निकाल रही हैं. बता दें कि ममता बनर्जी ने बयान में असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की बी टीम कहा था.

Next Article

Exit mobile version