राहुल गांधी के हिंदुत्ववादी वाले बयान पर ओवैसी का सवाल- क्या यही है कांग्रेस का ‘सेक्युलर’ एजेंडा

Asaduddin Owaisi Slams Rahul Gandhi राहुल गांधी के जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर दिए गए बयान पर AIMIM Chief असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर तीखा सवाल किया है. ओवैसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 6:42 PM

Asaduddin Owaisi Slams Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर दिए गए बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर तीखा सवाल किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों ने मिलकर हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की है. अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू का एजेंडा पकड़ लिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद ने जयपुर में महंगाई हटाओ रैली भी निकाली है. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं को सत्ता में लाना है, हिंदुत्ववादियों को नहीं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्या यही सेक्युलर एजेंडा तय किया है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की. अब वो बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं. 2021 में हिंदुओं को सत्ता में लाना एक धर्मनिरपेक्ष एजेंडा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सभी भारतीयों का है, अकेले हिंदुओं का नहीं. भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उन लोगों का भी जिनका कोई विश्वास नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे. गोड़से हिदुत्ववादी था. महात्मा गांधी ने किताब लिखी सत्य के साथ मेरे प्रयोग और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मार दी. राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदू कभी नहीं डरता, लेकिन हिंदुत्ववादी डरता है. उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए. ये देश हिंदूओं का देश है, हिदुत्वावदियों का नहीं. अगर आज इस देश में महंगाई है तो वो हिंदुत्ववादी सत्ता की वजह से है. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी कहते थे मुझे सच चाहिए सत्ता नहीं. लेकिन, ये हिंदुत्ववादी कहते हैं कि हमें सत्ता चाहिए, सच से कोई मतलब नहीं है.

Also Read: हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह पंचतत्व में विलीन, बेटी ने दी मुखाग्नि

Next Article

Exit mobile version